Sara Sharif Case: 10 वर्षीय ब्रिटिश पाकिस्तानी सारा शरीफ की हत्या के मामले में परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ मुकदमे के दौरान लड़की पर की गई यातनाओं का भयानक विवरण सामने आया है. अगस्त 2023 में सारा शरीफ दक्षिण इंग्लैंड के वोकिंग में अपने बिस्तर पर मृत पाई गई थी. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक मृतक बच्ची के शरीर पर जलने और काटने के निशान के अलावा हड्डियां भी टूटी हुई मिली थी. सारा शरीफ का शव मिलने के बाद ब्रिटिश पुलिस ने आरोपियों को ढूंढने के लिए पूरी दुनिया में संपर्क किया और मृतक के माता-पिता को गिरफ्तार करने के लिए पाकिस्तान से भी मदद मांगी.


कॉलरबोन समेत 25 हड्डियों में फ्रैक्चर:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सारा शरीफ का शव मिलने से एक दिन पहले उनकी मां, सौतेली मां, चाचा और पांच भाई-बहन पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए थे. सारा के पिता इरफान शरीफ (42), सौतेली मां बनिश बतूल और चाचा फैसल मलिक को एक महीने बाद अक्टूबर में ब्रिटेन लौटने के समय विमान से हिरासत में लिया गया था और अब वे मुकदमे का सामना कर रहे हैं. लंदन की ओल्ड बेली कोर्ट को सुनवाई के दौरान बताया गया कि 10 साल की सारा शरीफ की कॉलरबोन समेत 25 हड्डियों में फ्रैक्चर थे.


शरीर पर खरोंच, जले के निशान और बैट मिला DNA


पैथोलॉजिस्ट और हड्डी विशेषज्ञ एंथनी फ़्रेमोंट ने जूरी को बताया कि पीड़ित की 'गर्दन पर दबाव' के संकेत थे जो आमतौर पर हाथ से गला घोंटने के बाद होता है. पीड़िता के शरीर पर खरोंच और जले के निशान समेत दर्जनों अन्य निशान थे. इसी तरह सारा शरीफ का डीएनए एक क्रिकेट बैट और बेल्ट पर पाया गया, जबकि इरफान शरीफ और फैसल मलिक का डीएनए भी उन पर पाया गया. एक कैरियर बैग के अंदर भी लड़की का खून भी पाया गया, जिससे पता चलता है कि यह उसके सिर पर रखा गया होगा.


व्हाट्सऐप मैसेज से खुले राज:


जूरी को बताया गया कि पीड़िता की सौतेली मां ने उसके दांतों के नमूने देने से इनकार कर दिया था. पिछली सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया था कि सौतेली मां ने व्हाट्सएप पर अपनी बहन को भेजे गए संदेशों में कहा था कि इरफान शरीफ ने सारा को 'असभ्य और विद्रोही' होने के कारण पीटा था. एक संदेश में उसने लिखा कि उसे 'बुरी तरह पीटा गया और उसके पूरे शरीर में नील भर दिया गया.' एक अन्य संदेश में बेनिश बतुल ने अपनी बहन से कहा कि 'इस लड़की में कोई जिन्न है.'


रातभर लगवाई उठक-बैठक:


बतूल की बहन के फोन में मिले 8 मैसेज से पता चला कि सौतेली मां ने एक बार कहा था कि अगर सारा ने यह बता दी कि शरीफ उसे 'पागलों की तरह मारता है और चोट पहुंचाता है, तो उसे बहुत पछताना पड़ेगा'. इसके वो कहती है कि,' मुझे सचमुच इरफान को रास्ते से हटाना होगा और सारा को बचाना होगा.' एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उसके पिता ने 10 वर्षीय मासूम पूरी रात उठक-बैठकर लगाने के लिए भी मजबूर किया था. बताया जा रहा है कि यह तालिबानी सजा पिता ने सिर्फ इसलिए दी थी क्योंकि उस 10 वर्षीय मासूम ने चाबियां छिपा दी थीं.


टीचर्स के सामने रो पड़ी मासूम बच्ची:


इसी बीच स्कूल में शिक्षकों ने सारा शरीफ के शरीर पर प्रताड़ना के निशान देखे. कोर्ट को बताया गया कि जब सारा शरीफ से स्कूल में इन निशानों के बारे में पूछा गया तो लड़की ने अपना सिर अपनी बांहों में छिपा लिया और कुछ नहीं बोली. जूरी के सामने सारा शरीफ के शिक्षकों ने पीड़िता के बारे में बात की और उसके शरीर पर दिखे अत्याचार के निशानों की गवाही दर्ज की. मामले की कार्यवाही के दौरान तीनों आरोपियों को कोर्ट में शीशे की दीवार के दूसरी तरफ बैठे देखा गया.


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.