43 साल में 53वीं बार शादी, सबसे कम तो बस इतने घंटे चली; वजह भी हैरान करने वाली
topStories1hindi1563934

43 साल में 53वीं बार शादी, सबसे कम तो बस इतने घंटे चली; वजह भी हैरान करने वाली

Abu Abdullah marries 53 times: सऊदी अरब के रईस अबू अब्दुल्ला (Abu Abdullah) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने एक-दो नहीं, बल्कि 53 बार शादी की है. अब जाहिर है कि इतनी बड़ी फैमिली है तो छोटे मोटे मसले तो सामने आते ही रहेंगे. 

43 साल में 53वीं बार शादी, सबसे कम तो बस इतने घंटे चली; वजह भी हैरान करने वाली

Saudi Arab Abu Abdullah Marriage: शादी (Marriage) जिंदगी का खूबसूरत अहसास होता है. हर कपल चाहता है कि उनके बीच प्यार बना रहे ताकि शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनी रहे. अगर हम आपसे ये पूछे कि आपने किसी शख्स को कितनी बार शादी करते हुए देखा है तो शायद आपका जबाब होगा एक या कुछ लोगों को तलाक की वजह से दूसरी शादी यानी दो बार शादी करते देखा सुना होगा. लेकिन अब आपको उस इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब तक 53 शादियां कर चुका है. हालांकि नई बात ये है कि वो बार-बार शादी करके तंग आ गया है, इसलिए उसने अब जो ऐलान किया है वो सबको हैरान कर रहा है. 


लाइव टीवी

Trending news