सऊदी अरब के तेल खजानों पर यमन के हूती विद्रोहियों की टेढ़ी नजर, ड्रोन से किया हमला
Advertisement
trendingNow1526941

सऊदी अरब के तेल खजानों पर यमन के हूती विद्रोहियों की टेढ़ी नजर, ड्रोन से किया हमला

हूती सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने अपने बयान में पाइपलाइन पर हमले की जिम्मेदारी ली. 

फोटो साभारः Reuters

दुबई: खाड़ी देशों में कुछ दिन पहले बढ़े तनाव के बीच सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि समूचे देश से होकर गुजरने वाले उसके एक तेल पाइपलाइन को मंगलवार को ड्रोन से नुकसान पहुंचाया गया. सऊदी अरब ने फारस की खाड़ी के पास उसके दो तेल टैंकरों पर हमले की बात भी कही थी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने कहा कि वे संघर्ष की योजना नहीं बना रहे हैं लेकिन तेल बाजार में अस्थिरता महसूस की जा रही है. सऊदी अरब के तेल बहुल पूर्वी प्रांत से लाल सागर बंदरगाह तक जाने वाली इस पाइपलाइन को बंद कर दिया गया है.

हालांकि, सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद अल-फलीह अल-फलीह ने कहा कि इससे सऊदी अरब के तेल का उत्पादन और निर्यात प्रभावित नहीं होगा. हूतियों ने इससे पहले मंगलवार को कहा था कि उन्होंने सऊदी अरब के प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर सात ड्रोन दागे.

हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया. बाद में हूती सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने अपने बयान में पाइपलाइन पर हमले की जिम्मेदारी ली. 

Trending news