दुनिया के 100 सबसे अमीर लोगों में शामिल ये शख्स हुआ कंगाल, अब संपत्ति होगी नीलाम
Advertisement

दुनिया के 100 सबसे अमीर लोगों में शामिल ये शख्स हुआ कंगाल, अब संपत्ति होगी नीलाम

सऊदी अरब के अरबपति मान अल साने दुनिया के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल था. लेकिन 2009 आते आते सब कुछ बदल गया. उसकी कंपनी भारी भरकम कर्ज लेकर चुका नहीं पाई और इसी साल उसे हिरासत में ले लिया गया. उसके ग्रुप को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया.

साद ग्रुप के वाहनों की मार्च में नीलामी की गई थी. फाइल फोटो

रियाद : सऊदी अरब के एक अरबपति की संपत्ति को अब वहां का प्रशासन नीलाम करने की योजना बना रहा है. ये बिजनेस मैन है मान अल साने और वह साद ग्रुप का मालिक है. 2007 में मान अल साने दुनिया के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल था. लेकिन 2009 आते आते सब कुछ बदल गया. उसकी कंपनी भारी भरकम कर्ज लेकर चुका नहीं पाई और इसी साल उसे हिरासत में ले लिया गया. उसके ग्रुप को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया.

ये मामला लंबे समय से अदालत में चल रहा था. तीन जजों के ट्रिब्यूनल ने अब इस मामले में फैसला सुना दिया है. इसमें कहा गया है कि साने की रियाद और जेद्दाह में जो संपत्ति है, उसे पांच महीने में नीलाम कर कर्ज का पैसा हासिल किया जाए.

VIDEO: फ्लाइट अटेंडेंट के ब्वॉयफ्रेंड ने फ्लाइट में किया प्रपोज, एयरलाइन ने नौकरी से निकाला

इस मामले में साने की जो पहली संपत्ति नीलाम होगी, उसमें एक व्यवसायिक प्लॉट शामिल है. इसके अलावा खेबार और दमाम में एक रिहायशी इमारत भी शामिल है. सूत्रों के अनुसार, ये संपत्ति 2 अरब रियाल (2.6 करोड़ डॉलर से लेकर 5.3 करोड़ डॉलर) तक में बिक सकती है. हालांकि इस नीलामी में अभी देरी हो सकती है, क्योंकि यहां पर भी अभी प्रॉपर्टी मार्केट मंदी से जूझ रहा है.

VIDEO: फ्लोरेंस तूफान के बाद अमेरिका में मगरमच्छ बने खतरा, चिड़ियाघर से निकले जहरीले सांप

इसी साल मार्च में इस समूह के 900 वाहनों की नीलामी हुई थी. इसमें ट्रक, बस और गोल्फ कार्ट शामिल थीं. इस नीलामी से 1.2 करोड़ रियाल मिले थे. इससे कुछ देनदारी चुकाई गई थी. अब आने वाले दिनों में जो नीलामी होगी, उससे ज्यादातर बैंक का कर्ज दिया जा सकेगा. 2009 में साद ग्रुप ने दूसरे अन्य समूहों के साथ मिलकर करीब 22 अरब डॉलर का कर्ज लौटाने से हाथ खड़े कर दिए थे. ये सऊदी अरब का सबसे बड़ा वित्तीय संकट बन गया था. सूत्रों के अनुसार साद ग्रुप पर अभी करीब 40 से 60 अरब रियाल का कर्ज है.

Trending news