कच्चे तेल के वैश्विक उत्पादन में सऊदी अरब करेगा कटौती
Advertisement
trendingNow1467351

कच्चे तेल के वैश्विक उत्पादन में सऊदी अरब करेगा कटौती

अल-फालेह ने अबु धाबी में ऊर्जा सम्मेलन में कहा कि हमने रविवार को जो तकनीकी विश्लेषण किया उससे पता चला कि हमें बाजार को पुन: संतुलित करने के लिए उत्पादन में प्रति दिन 10 लाख बैरल की कटौती करनी होगी.

फाइल फोटो

अबु धाबी: सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद अल-फालेह ने सोमवार को कहा कि तेल उत्पादक देशों को कीमतों में जारी गिरावट से उबरने के लिए प्रतिदिन 10 लाख बैरल की कटौती करनी होगी. अल-फालेह ने अबु धाबी में ऊर्जा सम्मेलन में कहा कि हमने रविवार को जो तकनीकी विश्लेषण किया उससे पता चला कि हमें बाजार को पुन: संतुलित करने के लिए उत्पादन में प्रति दिन 10 लाख बैरल की कटौती करनी होगी.

उन्होंने कहा कि सऊदी अरब बाजार को स्थिर बनाने की दिशा में अगले महीने से उत्पादन में पांच लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती करेगा. आपको बता दें कि कच्चे तेल के सबसे बड़े निर्यातक सऊदी अरब ने रविवार को कहा था कि वह अगले महीने से तेल का उत्पादन घटाएगा. सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद अल-फालिह ने कहा कि उनका देश दिसंबर से आपूर्ति में पांच लाख बैरल रोजाना तक की कटौती करेगा.

तेल की घटती कीमतों को फिर से बढ़ाने के लिए दुनिया के प्रमुख तेल उत्पादकों की एक अहम बैठक से पहले सऊदी अरब का यह फैसला महत्वपूर्ण है. ओपेक और गैर-ओपेक तेल उत्पादक देशों की बैठक से पहले हालांकि फालिह ने कहा कि अब तक व्यापक तौर पर उत्पादन कटौती पर कोई आम सहमति नहीं बन पाई है.

अक्टूबर के शुरू में कच्चे तेल की कीमत चार साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई थी. इसके बाद अधिक आपूर्ति और कम मांग की आशंकाओं के कारण महज एक महीने में तेल की कीमत में 20 फीसद तक की गिरावट दर्ज की गई है. मंत्री ने कहा कि अबूधाबी में मंत्रिस्तरीय संयुक्त समिति की बैठक में फैसला नहीं लिया जाएगा, बल्कि दिसंबर के शुरू में वियना में होने वाली मंत्रीस्तरीय बैठक के लिए सिफारिश तैयार की जाएगी.

Trending news