सऊदी की अगुआई में गठबंधन सेना ने यमन में हौती के ठिकानें नष्ट किए
Advertisement

सऊदी की अगुआई में गठबंधन सेना ने यमन में हौती के ठिकानें नष्ट किए

नष्ट किए गए लक्ष्यों में तैयारी करने में उपयोग की जाने वाले चार स्थान और हथियारों से लदी रिमोट से संचालित नावों के साथ-साथ समुद्री सुरंगें हैं. प्रवक्ता ने बताया कि इन स्थानों का उपयोग दुश्मनी और आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने में किया जाता है जिससे बाब अल-मनदाब जलसंधि और लाल सागर से जाने वाले जहाजों के लिए खतरा था.

प्रतीकात्मक तस्वीर साभार- WION

रियाद: सऊदी की अगुआई वाली गठबंधन सेना ने शुक्रवार को एक युद्ध के दौरान यमन के होदियादेह शहर में दुश्मनों के ठिकाने नष्ट कर दिए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुरुवार को लाल सागर में गठबंधन सेना को रोके जाने और हथियारों से लदी रिमोट से संचालित नाव को नष्ट किए जाने के बाद अभियान को अंजाम दिया गया. गठबंधन सेना के प्रवक्ता तुर्की अल मालिकी ने कहा कि ये लक्ष्य क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे.

लाइव टीवी देखें-:

नष्ट किए गए लक्ष्यों में तैयारी करने में उपयोग की जाने वाले चार स्थान और हथियारों से लदी रिमोट से संचालित नावों के साथ-साथ समुद्री सुरंगें हैं. प्रवक्ता ने बताया कि इन स्थानों का उपयोग दुश्मनी और आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने में किया जाता है जिससे बाब अल-मनदाब जलसंधि और लाल सागर से जाने वाले जहाजों के लिए खतरा था.

हाल ही में सऊदी अरब में तेल संयंत्र पर हुए हमलों की जिम्मेदारी यमन के हौती विद्रोहियों द्वारा लेने के बावजूद अमेरिका और सऊदी अरब ने हमलों में सहयोग के लिए ईरान पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि हमले में उपयोग किए गए हथियार ईरान में बनाए हैं.

Trending news