रियाद: रेगिस्तान और भीषण गर्मी के लिए पहचाने जाने वाले सऊदी अरब (Saudi Arabia) के लोग बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. साल के पहले दिन सऊदी के उत्तर-पश्चिमी शहर ताबुक (Tabuk) में जमकर बर्फबारी हुई. सोशल मीडिया पर इसके कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में सऊदी पुरुष बर्फबारी की खुशी में पारंपरिक नृत्य करते नजर आ रहे हैं. ताबुक में बर्फ गिरने के नजारे पहले भी देखने को मिले हैं, लेकिन इस तरह संगीत की धुन पर पारंपरिक नृत्य पेश करते लोग कम ही देखने को मिलते हैं.  


बर्फ के आगोश में पर्वत 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताबुक के पास स्थित अल-लॉज पर्वत पर हजारों की संख्या में सैलानी इस बर्फबारी का लुफ्त उठाने पहुंचे हैं. पिछले साल फरवरी में भी इस इलाके में भारी बर्फबारी हुई थी. तब बर्फबारी ने पिछले 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए ने बर्फ की चादरों से ढकी कारों की तस्वीरे पोस्ट की हैं. वीडियो में लोग बर्फ का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. जबल अल-लावज, जबल अल-ताहिर और जबल अल्कान पर्वत पूरी तरह से बर्फ के आगोश में हैं.  



ये भी पढ़ें -दक्षिण अफ्रीका: रंगभेद की लड़ाई के हीरो डेसमंड टूटू का इको-फ्रेंडली तरीके 'एक्वामेशन' से हुआ अंतिम संस्कार


2,600 मीटर ऊंचा है अल-लावज


अरबी अखबार अशराक अल-अवसात के अनुसार, सऊदी अरब में हर साल जबल अल-लावज, जबल अल-ताहिर और ताबुक में जबल अल्कान पर्वतों पर दो से तीन हफ्तों तक बर्फ गिरती है. ये पहाड़ सऊदी अरब के उत्तर पश्चिमी इलके में हैं. जबल अल-लावज 2,600 मीटर ऊंचा है. इस पर्वत को अलमंड माउंटेन भी कहा जाता है क्योंकि इसकी ढलान पर बड़ी संख्या में बादाम के पेड़ लगे हुए हैं. इस क्षेत्र में हर साल अलग-अलग मौसमों में बर्फबारी होती है. ताबुक का इलाका जॉर्डन से सटा हुआ है. इस इलाके में बर्फ पिघलने के बाद काफी सुंदर नजारा देखने को भी मिलता है.



बर्फबारी से हर कोई हैरान


सऊदी अरब में हुई भीषण बर्फबारी पूरे खाड़ी देशों के लिए एक बेहद दुर्लभ घटना बताई जा रही है. क्योंकि कुछ वक्त पहले ही यहां बर्फीली सर्दियों का मौसम आ गया है. रात को चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण तापमान कई हिस्सों में माइनस में पहुंच जा रहा है. वहीं, सऊदी अरब के सिविल डिफेंस ने लोगों को लो-विज़िबिलिटी के कारण सतर्क रहने के लिए आगाह किया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रियाद, मक्का, मदीना, पूर्वी प्रांत अल-बहा, असीर, जज़ान, अल-क़ासिम, तबुक, अल-जौफ और ओला के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है.