स्कॉटलैंड ने ब्रिटेन से ऑनलाइन ‘स्वतंत्रता’ घोषित की
Advertisement

स्कॉटलैंड ने ब्रिटेन से ऑनलाइन ‘स्वतंत्रता’ घोषित की

ब्रिटेन से आजादी के खिलाफ जनमत संग्रह करने के पांच महीने बाद स्कॉटलैंड की सरकार कम से कम ऑनलाइन रूप से ब्रिटेन से अलग हो गई है। एडिनबर्ग स्थित सरकार ने अपने पुराने डोमेन नेम गवर्नमेंट डॉट यूके जिसे ब्रिटिश मंत्री भी लंदन में इस्तेमाल करते हैं, को बदलकर डॉट स्कॉट कर दिया है।

लंदन : ब्रिटेन से आजादी के खिलाफ जनमत संग्रह करने के पांच महीने बाद स्कॉटलैंड की सरकार कम से कम ऑनलाइन रूप से ब्रिटेन से अलग हो गई है। एडिनबर्ग स्थित सरकार ने अपने पुराने डोमेन नेम गवर्नमेंट डॉट यूके जिसे ब्रिटिश मंत्री भी लंदन में इस्तेमाल करते हैं, को बदलकर डॉट स्कॉट कर दिया है।

सरकार की अब मुख्य वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जीओवी डॉट स्कॉट है। पहले यह डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट स्कॉटलैंड डॉट जीओवी डॉट यूके होती थी।

Trending news