ट्रंप के इस फैसले से नाराज हुईं सिंगर, फूट-फूटकर कैमरे के आगे रोया दुखड़ा, ट्रोलिंग के बाद डिलीट किया वीडियो
Advertisement
trendingNow12620079

ट्रंप के इस फैसले से नाराज हुईं सिंगर, फूट-फूटकर कैमरे के आगे रोया दुखड़ा, ट्रोलिंग के बाद डिलीट किया वीडियो

Selena Gomez Crying Instagram: पॉप सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्रम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अमेरिका में इमिग्रेशन क्रैकडाउन पर दुख जता रही हैं. वीडियो में वह रोते हुए नजर आ रही हैं.   

ट्रंप के इस फैसले से नाराज हुईं सिंगर, फूट-फूटकर कैमरे के आगे रोया दुखड़ा, ट्रोलिंग के बाद डिलीट किया वीडियो

Selena Gomez Instagram Story: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालते ही देश में इमिग्रेशन क्रैंकडाउन लागू किया. ट्रंप के इस फैसले का कई अमेरिकी विरोध कर रहे हैं. वहीं अमेरिकन पॉप सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने ट्रंप के इस फैसले को लेकर दुख जताया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोश्नल वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह रोते हुए नजर आ रही हैं, हालांकि बाद में उन्होंने यह वीडियो डिलीट कर दिया. 

ये भी पढ़ें- कैलाश मानसरोवर के लिए कितनी चुकानी होगी रकम? कौन से दस्तावेज लगेंगे? A से Z तक पूरी जानकारी 

रोते हुए बनाया वीडियो 
सेलेना ने इंस्टाग्राम वीडियो में इमिग्रेशन क्रैंकडाउन पर दुख जताते और रोते हुए कहा,' मेरे लोग, बच्चे, सभी पर हमला हो रहा है. मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं. मुझे बेहत दुख हो रहा है. मैं कुछ करना चाहती हूं, लेकिन नहीं पता कि क्या करूं. मैं हर चीज करने की कोशिश करूंगी, वादा है.' वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में मैक्सिकन फ्लैग का इमोजी लगाया और लिखा,'मुझे माफ करें.'  वीडियो को लेकर ट्रोल होने के बाद सिंगर ने एक दूसरी स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा,' लगता है लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाना ठीक नहीं है.' 

ट्रोल हुईं सिंगर 
सेलेना गोमेज इस वीडियो को लेकर ट्रोलर के निशाने पर आई हैं. पॉलिटिकल एक्टिविस्ट चार्ली किर्क ने उन पर निशाना साधते हुए कहा,' सेलेना प्रवासियों को मेरे लोग क्यों कह रही हैं? क्या आप अमेरिकी नहीं है? उनका यह रोना कहां था जब 100,000 अमेरिकी फेंटेनल प्वॉइजनिंग से मारे गए.'

चार्ली किर्क ने आगे कहा,' उनके यह आंसू कहां गए जब हमारी सीमा के पास 340,000 बच्चे ट्रैफिकिंग के बाद गायब हो गए? उनका यह दुख रचेन नंगरी, रचेल मॉरीन और लेकन राइली के लिए क्यों नहीं था? शायद ये अमेरिकी आपके लोग नहीं होंगे.' 

ये भी पढ़ें- 'भ्रम पैदा करने से बचे जनता...', सैफ अटैक केस में बोले फडणवीस, उधर पुलिस ने महिला पर दागे सवाल

 

US में लागू इमिग्रेशन क्रैकडाउन 
बता दें कि सेलेना गोमेज का यह वीडियो इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फोर्समेंट ( ICE) के बड़े इमिग्रेशन क्रैकडाउन के बाद आया है, जिसमें ICE ने 956 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद से सबसे बड़ा इमिग्रेशन क्रैकडाउन है. 'BBC'की एक रिपोर्ट के मुताबिक हफ्ते के अंत मे कई ऑपरेशन के बाद गिरफ्तारियां की गईं, जिसमें शनिवार को 286 , शुक्रवार को 593 और गुरुवार को 538 गिरफ्तारियां की गईं. 

Trending news