Shooting in Denmark Capital: डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के मॉल में रविवार को हुई गोलीबारी में करीब 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. कोपेनहेगन पुलिस ऑपरेशन यूनिट के प्रमुख सोरेन थॉमसन ने बताया कि गोलीबारी करने वाले संदिग्ध को शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित फिल्ड्स शॉपिंग मॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी डेनमार्क का ही नागरिक है और उसकी उम्र 22 साल है. पुलिस का कहना है कि हमले में मारे गए लोगों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. थॉमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, घटना के पीछे आतंकी साजिश की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि क्या इस घटना में कुछ और लोग शामिल थे या फिर इसने अकेले ही इसको अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थॉमसन ने घटना में हताहत हुए लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.


कई लोगों ने दुकान में छिपकर बचाई जान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि यह मॉल कोपेनहेगन के बाहरी इलाके में सबवे लाइन के पास स्थित है जो सिटी सेंटर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ती है. मॉल के पास एक राजमार्ग भी है. घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं,, उसमें लोग मॉल से भागते हुए नजर आ रहे हैं. डेनमार्क के टीवी2 प्रसारक ने एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें एक व्यक्ति को स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग शोर मचाते हुए बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे, जबकि कुछ लोग दुकानों के अंदर ही छिप गए.


मॉल के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात


प्रत्यक्षदर्शी लॉरिटस हर्मंसन ने डेनमार्क के प्रसारक ‘डीआर’ को बताया कि, वह घटना के वक्त अपने परिवार के साथ एक दुकान में थे जब तीन-चार बार जोर से गोलियां चलने की आवाजें आईं. स्टोर के पास से ही गोली चलने की आवाज आ रही थी. पुलिस ने कहा कि उसे स्थानीय समयानुसार रविवार शाम 5 बजकर 36 मिनट पर घटना की सूचना मिली. फिलहाल घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. दमकल विभाग की कई गाड़ियां भी मॉल के बाहर तैनात कर दी गईं हैं.


(इनपुट एजेंसी)


 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर