पाकिस्तानी हिंदू ने बताया, Modi सरकार का कानून हमारे लिए बड़ी राहत, पाक में जिंदगी नरक थी
topStories1hindi488457

पाकिस्तानी हिंदू ने बताया, Modi सरकार का कानून हमारे लिए बड़ी राहत, पाक में जिंदगी नरक थी

पाकिस्तान में करोड़ों रुपये मूल्य की अपनी संपत्ति छोड़कर पंजाब पहुंचे 50 वर्षीय सरन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में उनके साथ दोयम दर्ज का व्यवहार किया जाता था.

पाकिस्तानी हिंदू ने बताया, Modi सरकार का कानून हमारे लिए बड़ी राहत, पाक में जिंदगी नरक थी

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न से परेशान होकर भागे सुरवीर सिंह को पहचान और आजीविका के दो पाटों के बीच पिसना पड़ रहा है. अपनी मातृभूमि भारत की नागरिकता के लिए आवश्यकताओं को पूरा करने और एक स्थिर नौकरी पाने के लिए उनकी दुविधा 27 साल बाद भी दूर होने का नाम नहीं ले रही है. चार सदस्यों के अपने परिवार के साथ अमृतसर में रहने वाले 33 वर्षीय सिंह ने कहा कि उसे अपनी मातृभूमि में रहने के लिए हर दूसरे महीने सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते है. वर्ष 1992 में उसके माता-पिता के भारत आने का फैसला लेने से पहले सुरवीर सिंह का परिवार अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में रहता था. 


लाइव टीवी

Trending news