सिंगापुर के लक्जरी होटल में लगी आग, 500 लोगों को निकाला गया बाहर
Advertisement
trendingNow1510123

सिंगापुर के लक्जरी होटल में लगी आग, 500 लोगों को निकाला गया बाहर

सिंगापुर शहर के एक लक्जरी होटल में बुधवार को आग लग गई जिसके बाद वहां से करीब 500 लोगों को बाहर निकाला गया.  हा

.(फोटो- Reuters)

सिंगापुर: सिंगापुर शहर के एक लक्जरी होटल में बुधवार को आग लग गई जिसके बाद वहां से करीब 500 लोगों को बाहर निकाला गया.  हालांकि, घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है.  आपात सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. टेलीविजन के दृश्यों में ऑर्चर्ड रोड शॉपिंग जिले के नजदीक ग्रांड हयात होटल से धुएं का गुबार निकलते हुये देखा गया. 

हालांकि, सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (एससीडीएफ) ने बताया कि आग को तुरंत बुझा दिया गया. एससीडीएफ ने बताया कि दूसरी मंजिल पर एक रेस्त्रां में एक निकास वाहिनी और एक चूल्हे से आग लगी.  उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले पानी का छिड़काव करके इसे बुझा दिया गया. 

एससीडीएफ ने बताया, ‘‘किसी के घायल होने की खबर नहीं है.  आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.’’ 

Trending news