द. अफ्रीका : भारतीय मूल के इस कारोबारी के विमान के उड़ान पर कोर्ट ने लगाई पाबंदी
Advertisement

द. अफ्रीका : भारतीय मूल के इस कारोबारी के विमान के उड़ान पर कोर्ट ने लगाई पाबंदी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से भ्रष्ट सौदा करने के आरोपी भारतीय मूल के एक कारोबारी परिवार द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे निजी विमान के परिचालन पर यहां की एक अदालत ने रोक लगा दी है. 

दक्षिण अफ्रिका के भारतीय मूल के कारोबारी के विमान को शहर के बाहरी इलाके में रखने को कहा गया है. तस्वीर साभार: यूट्यूब पेज Bombardier Aerospace

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से भ्रष्ट सौदा करने के आरोपी भारतीय मूल के एक कारोबारी परिवार द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे निजी विमान के परिचालन पर यहां की एक अदालत ने रोक लगा दी है. बॉबाडियर ग्लोबल 6000 अभी कहां है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जोहानिसबर्ग के उच्च न्यायालय ने उसे उतारने और शहर के बाहरी इलाके में स्थित लानसेरिया हवाईअड्डे में रखने को कहा है.

  1. भारतीय मूल के एक कारोबारी परिवार के प्राइवेट विमान पर रोक
  2. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से भ्रष्ट सौदा करने का आरोप
  3. 15 दिन में विमान बॉबाडियर ग्लोबल 6000 को सुपुर्द करना होगा

ये भी पढ़ें- देश की खातिर कमांडेंट चेतन चीता सीने पर झेल गए 9 गोलियां, 45 दिन कोमा में रहे, अब ड्यूटी पर लौटे

कोर्ट ने 15 दिन का दिया समय
लोक प्रसारक एसएबीसी की खबर के मुताबिक गुप्ता परिवार इस विमान का इस्तेमाल करता रहा है और परिवार की तरफ से इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. अदालत ने गुप्ता परिवार को विमान सुपुर्द करने के लिए 15 दिन का समय दिया है. 

 

Trending news