दक्षिण अफ्रीका में दो ट्रेनों के बीच टक्कर, 3 की मौत, 641 घायल
Advertisement
trendingNow1487077

दक्षिण अफ्रीका में दो ट्रेनों के बीच टक्कर, 3 की मौत, 641 घायल

प्रवक्ता ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उत्तरी प्रिटोरिया के माउंटेन व्यू स्थित घटनास्थल से हवाई एम्बुलेंस सेवा के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया.

फोटो साभार : Reuters

जोहांसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की राजधानी प्रिटोरिया में मंगलवार को दो पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और सैकड़ों अन्य घायल हो गए. आपात सेवा विभाग ने आज इसकी जानकारी दी.

प्रवक्ता चार्ल्स मबासो ने बताया कि आज सुबह हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई लेकिन मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 641 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 11 को गंभीर चोटें आई हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उत्तरी प्रिटोरिया के माउंटेन व्यू स्थित घटनास्थल से हवाई एम्बुलेंस सेवा के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया.

(इनपुट-भाषा)

Trending news