ट्रंप और किम जोंग की नहीं बन पाई बात, दक्षिण कोरिया ने कहा- हम फिर कोशिश करेंगे
Advertisement
trendingNow1503721

ट्रंप और किम जोंग की नहीं बन पाई बात, दक्षिण कोरिया ने कहा- हम फिर कोशिश करेंगे

 मून ने कहा कि सियोल की सर्वोच्च प्राथमिकता अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु वार्ता को पटरी से उतरने से रोकने की है. 

.(फाइल फोटो)

सियोल: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच शिखरवार्ता विफल होने के बाद परमाणु कूटनीति को वापस पटरी पर लाने के लिए संघर्ष कर रहे दक्षिण कोरिया ने अमेरिका तथा उत्तर कोरिया के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की वकालत की है. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन के नेतृत्व में सोमवार को हुई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान बातचीत का प्रस्ताव आया.  मून ने कहा कि सियोल की सर्वोच्च प्राथमिकता अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु वार्ता को पटरी से उतरने से रोकने की है.

उनका कहना है कि अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच परमाणु वार्ता को जल्द पटरी पर लाने के लिए दक्षिण कोरिया सक्रिय रूप से प्रयास करेगा. उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु परीक्षणों को लेकर तनाव उत्पन्न होने के बाद वाशिंगटन और प्योंगयांग के बीच परमाणु कूटनीति को लेकर वार्ता बहाल करने के लिए मून ने काफी प्रयास किया था.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ट्रम्प और किम के बीच इस मुद्दे पर दूसरी बार शिखर वार्ता हुई थी.

Trending news