श्रीलंका : सांस्कृतिक निधि से 120 करोड़ रुपये गायब, जांच का आदेश
Advertisement
trendingNow1568095

श्रीलंका : सांस्कृतिक निधि से 120 करोड़ रुपये गायब, जांच का आदेश

डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को कैबिनेट की बैठक से पहले हुई एक बैठक में बिजली और उर्जा मंत्री रवि करुणानायके ने इस मुद्दे को उठाया था.

श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे. तस्वीर साभार- ट्विटर पेज- @RW_UNP

कोलंबो: श्रीलंका की प्रमुख विरासत प्रबंधन संस्था, द सेंट्रल कल्चरल फंड (सीसीएफ) के खातों से अरबों रुपये गायब है. डेली मिरर की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया. प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) द्वारा इस घटना की जांच के लिए अपने सचिव समन एकानायके की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने की बात कही गई है.

डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को कैबिनेट की बैठक से पहले हुई एक बैठक में बिजली और उर्जा मंत्री रवि करुणानायके ने इस मुद्दे को उठाया था.

सीसीएफ हाउसिंग, कंस्ट्रक्शन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजित प्रेमदासा के दायरे में है जो यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनना चाहते हैं.

प्रेमदासा की उम्मीदवारी का विरोध करने वालों में एक मंत्री करुणानायके हैं जिन्होंने डेली मिरर से पुष्टि की थी कि इस तरह की जांच की जानी है.

सीसीएफ श्रीलंका में प्रमुख विरासत प्रबंधन संस्थानों में से एक है. यह पुरातात्विक जांच, निर्मित धरोहरों के संरक्षण, कलाकृतियां, भित्ति चित्र और सजावट की अन्य सामग्रियों, विरासत संरक्षण से संबंधित वैज्ञानिक शोध और विरासत की जानकारी के प्रावधान व विरासत स्थलों पर आगंतुक बुनियादी ढांचे के उपयोग के विकास की देख-रेख करता है.

Trending news