कोलंबोः राजनीतिक उठापटक से जूझ रहे श्रीलंका की संसद ने मंत्रियों और उनके निजी कर्मचारियों के सरकारी धन के इस्तेमाल पर शुक्रवार को रोक लगा दी. संसद के प्रधानमंत्री कार्यालय के खर्चे को निलंबित करने के प्रस्ताव को पारित करने के एक दिन बाद संसद ने यह कदम उठाया गया.
श्रीलंका: महिंदा राजपक्षे को लगा बड़ा झटका, संसद ने राजकोष के इस्तेमाल पर लगाई रोक
गत 26 अक्टूबर को राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बर्खास्त करने के बाद से देश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज बनी हुई है. सिरिसेना ने उनकी जगह पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री बना दिया था, लेकिन वह संसद में विश्वास मत हासिल नहीं कर सके थे. जिसके चलते संसद ने बीते 29 नवंबर को मंत्रियों और उनके निजी कर्मचारियों के सरकारी धन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. (इनपुटः भाषा)