लिस्बन: कोरोना (Coronavirus) महामारी ने लोगों को लंबे समय तक घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया. लॉकडाउन जैसे कड़े उपायों की वजह से लोगों की जिंदगी कुछ हद तक थम गई. इस दौरान, पारिवारिक रिश्तों के प्रभावित होने जैसी खबरें भी सामने आईं. कुछ रिसर्च में पाया गया कि घरेलू हिंसा और मनमुटाव के मामलों में भी तेजी दर्ज की गई. हालांकि, इन सबके बावजूद एक मामले में कोरोना ने लोगों को जिंदगी को पहले से बेहतर बनाया. 


मौत के खौफ से आए करीब


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘द सन’ में छपी खबर में पुर्तगाल स्थित लिस्बन विश्वविद्यालय के मनोवैज्ञानिकों (Psychologists at Lisbon University in Portugal) द्वारा किए गए शोध के हवाले से बताया गया है कि कोरोना काल में लोगों की सेक्स लाइफ (Sex Life) पहले से ज्यादा बेहतर हुई. उन्होंने पूर्व की तुलना में संबंध बनाने को ज्यादा तवज्जो दी. दरअसल, जानलेवा वायरस ने लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया था, इसी के चलते वे एक-दूसरे के करीब आये. 


ये भी पढ़ें -गलत ट्राउजर पहनने पर स्कूल ने लड़की को दी ऐसी सजा, मच गया बवाल


इतने Male, Female से की बात


जर्नल ऑफ सेक्स रिसर्च में हालिया शोध में यह सामने आया है कि कोरोना काल में कुछ लोगों की सेक्स लाइफ पहले से बेहतर हुई. उन्होंने सामान्य दिनों की अपेक्षा इस दौरान ज्यादा सेक्स किया. रिसर्च में शोधकर्ताओं ने 303 पुरुषों और महिलाओं से बातचीत की. उन्होंने माना कि कोरोना के खौफ के चलते उन्होंने अपने पार्टनर के साथ ज्यादा संबंध बनाए.


Infected लोगों ने बनाई दूरी 


रिसर्च में यह भी सामने आया है कि जो लोग COVID की चपेट में आए, उनकी सेक्स लाइफ जरूर प्रभावित हुई. वायरस संक्रमण के डर की वजह से उन्होंने अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाने में अपेक्षाकृत कम हिम्मत दिखाई. इससे पहले एक शोध में यह सामने आया था कि पांच में से एक एडल्ट ने कोरोना काल में सेक्स लाइफ को बेहतर और रोमांचक बनाने के लिए कई प्रयोग किए. उन्होंने नई पोजीशन और लोकेशन पर अपनी इच्छाओं को पूरा किया.     


Doctor ने बताई वजह


लंदन स्थित क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ अबीगैल सैन (Dr Abigael San) ने कहा कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया खौफ में है. लगातार सामने आ रहीं मौत की खबरों से लोग बुरी तरह डर गए थे और इसी डर ने उनकी सेक्स इच्छाओं को ट्रिगर किया. उन्हें लगा कि इस बुरे दौर में सेक्स ही उन्हें कुछ पलों की शांति और सुख दे सकता है. शायद यही वजह रही कि लॉकडाउन के दौरान लोग अपने पार्टनर के ज्यादा करीब आए.