पूर्वी अफगानिस्तान में सेना के काफिले पर फिदायीन हमला, 9 सैनिकों की मौत
इस हमले के बाद फौरन ही इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान और आईएसआईएस से जुड़े एक स्थानीय संगठन ने ले ली है. ये संगठन अफगानी फोर्सेज पर अक्सर हमले करता रहता है.
Trending Photos

काबुल: फरवरी में अमेरिका के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बावजूद अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान के हमले शुरू कर दिए हैं. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को सामान से लदा हुआ ट्रक एक फिदायीन ने सेना के काफिले में घुसा दिया, जिससे 8 सैनिकों की मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैदान वरदाक प्रांत में हुए इस हमले में 9 सैनिक घायल हैं. इस हमले के बाद फौरन ही इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान और आईएसआईएस से जुड़े एक स्थानीय संगठन ने ले ली है, ये संगठन अफगानी फोर्सेज पर अक्सर हमले करता रहता है.
मंत्रालय ने बयान दिया है कि वरदाक प्रांत के सैयद अबद जिले में ये हमला हुआ था जो राजधानी काबुल के पास है, इसमें 9 सैनिक घायल भी हो गए हैं.
ये भी पढ़े- ब्रिटिश पार्लियामेंट्री ग्रुप और पाकिस्तान के गहरे रिश्ते, पूर्व राजदूत ने किया दावा
पिछले कुछ महीनों में तालिबान ने अफगान फोर्सेज पर रोजाना हमले की रणनीति अपनाई है जबकि 2 दशक से चले आ रहे इस संघर्ष को समाप्त करने के लिए वो काबुल से बातचीत करने के लिए भी राजी हो गए थे.
LIVE TV
More Stories