यमन में IS के हमले में एक बच्चे समेत 6 की मौत, 30 घायल
Advertisement

यमन में IS के हमले में एक बच्चे समेत 6 की मौत, 30 घायल

एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि यह हमला बंदरगाह शहर के उत्तर में एक सैन्य मेस हॉल में हुआ.

(प्रतीकात्मक फोटो)

अदन: यमन के अदन में यूएई-प्रशिक्षित सैनिकों को निशाना बनाकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा किए गए एक आत्मघाती हमले में मंगलवार को एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि यह हमला बंदरगाह शहर के उत्तर में एक सैन्य मेस हॉल में हुआ.

  1. यूएई-प्रशिक्षित सैनिकों को निशाना बनाकर किया गया हमला
  2. हमले में 30 लोग घायल हुए है. मौके पर खड़ी कई कार क्षतिग्रस्त हो गई
  3. आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है

हमले में तीस लोग हुए घायल
सुरक्षा सूत्र ने बताया कि हमले में कम से कम छह लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जिसमें एक बच्चा भी शामिल हैं. हमले में 30 लोग घायल हुए है. मौके पर खड़ी कई कार क्षतिग्रस्त हो गई. आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा,‘‘ कार बमबारी से शहादत की इस कार्रवाई’’ में अदन में मंसौरा जिले के डारिन क्षेत्र में सिक्योरिटी बेल्ट द्वारा संचालित मुख्य भोजनालय हॉल को निशाना बनाया गया.’’   

यमन में राजधानी के पास हुई लड़ाई में 55 की मौत

उल्लेखनीय है कि गत 24 फरवरी को आईएस द्वारा किये गये दो आत्मघाती हमलों में पांच लोगों की मौत हुई थीं. ये हमले अदन आतंकवाद विरोधी इकाई के एक अड्डे को निशाना बनाकर किए गए थे.

(इनपुट - भाषा)

Trending news