तंजानिया: डूबी नौका में व्यक्ति जीवित मिला, मरने वालों की संख्या हुई 167
Advertisement

तंजानिया: डूबी नौका में व्यक्ति जीवित मिला, मरने वालों की संख्या हुई 167

तंजानिया ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने खबर दी कि उन्होंने खुद को इंजन के कमरे में बंद कर लिया था.

नौका की क्षमता 101 लोगों के सवार होने की थी.(फोटो- Reuters)

नैरोबी: दो दिन पहले पलट गई तंजानिया की नौका के भीतर एक व्यक्ति जीवित मिला है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. म्वानजा के क्षेत्रीय आयुक्त जॉन मोंगेला ने संवाददाताओं को बताया कि पलट गयी नौका के इंजन के नजदीक एक इंजीनियर मिला. तंजानिया ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने खबर दी कि उन्होंने खुद को इंजन के कमरे में बंद कर लिया था. उसकी स्थिति तत्काल स्पष्ट नहीं हो सकी है. नौका के आसपास के क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है.

fallback

नौका में कितने लोग सवार थे इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है. नौका की क्षमता 101 लोगों के सवार होने की थी. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त नौका से कम से कम 40 लोगों को बचाया गया. गुरुवार को हुई इस घटना में 79 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी. लेकिन यह संख्या बढ़कर 131 पहुंच चुकी है. हादसे के बाद मीडिया में आई खबरों में माना जा रहा था कि नौका पर क्षमता से अधिक 400 से 500 लोग सवार रहे होंगे. घटना के तुरंत बाद चलाए गए बचाव अभियान में 37 लोगों को बचाया गया था.

fallback

'एमवी न्येरेरी' नामक यह नौका बुगोरोरा से उकारा आइसलैंड की ओर जा रही थी. माना जा रहा है की नौके पर सवार लोगों का नाव के एक तरफ दबाव बढ़ने के कारण नौका डूब गयी. अफ्रीका के सबसे बड़े विक्टोरिया झील में चल रहें इस बचाव अभियान में सरकार की एजेंसियों के अलावा स्थानीय मछुआरें भी लगें हुए हैं. बता दें कि पूर्वी अफ्रीकी देश में नाव दुर्घटनाएं आम बात हैं. इससे पहले भी  2012 में हिंद महासागर में जंजीबार द्वीप के करीब एक जहाज डूबने के कारण 145 लोगों की मौत हो गई थी. 

Trending news