OIC की बैठक में बोलीं सुषमा स्वराज: आतंकवाद ने कई जिंदगियां तबाह की हैं | खास बातें
इस्लामी सहयोग संगठन की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि OIC में पहली बार भारत को मुख्य अतिथि बनने का सम्मान मिला है.
Trending Photos

अबु धाबी : इस्लामी सहयोग संगठन की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि 2019 भारत के लिए एक महत्वूपर्ण साल है. हम महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मना रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि OIC में पहली बार भारत को मुख्य अतिथि बनने का सम्मान मिला है. साथ ही उन्होंने आतंकवाद के खतरे को लेकर कई अहम बातें भी हिस्सेदार इस्लामिक देशों के समक्ष रखीं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद ने कई जिंदगियां तबाह की हैं.
सुषमा स्वराज द्वारा कही गई प्रमुख बातें...
-OIC अपनी गोल्डन जुबली मना रहा है.
-OIC में पहली बार भारत को मुख्य अतिथि बनने का सम्मान मिला है.
-भारत विविधताओं का देश है.
-OIC साझा आस्थाओं वाला संगठन है.
-हम ब्रुनेई से लेकर अफगानिस्तान तक मजबूत रिश्ते रखते हैं.
-हम कई मध्य एशियाई देशों से करीबी ताल्लुक रखते हैं.
-खाड़ी देश हमारे लिए व्यापार का बड़ा केंद्र हैं.
-भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन रही है.
-आतंकवाद जीवन को नष्ट कर रहा है, क्षेत्रों को अस्थिर कर रहा है और दुनिया को बड़े संकट में डाल रहा है. आतंक की पहुंच बढ़ रही है. इसे रोकना बेहद जरूरी है.
-आतंकवाद ने कई जिंदगियां तबाह की हैं.
-आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ नहीं है.
More Stories