UNSC में भारत ने इशारों में पाकिस्तान पर साधा निशाना, आतंकियों को पनाह देने वाले मुल्कों पर बरसे
Advertisement

UNSC में भारत ने इशारों में पाकिस्तान पर साधा निशाना, आतंकियों को पनाह देने वाले मुल्कों पर बरसे

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने अफगानिस्तान में बढ़ते आतंकी हमले और आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने पर तीखी आलोचना की

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन. (ANI/9 March, 2018)

नई दिल्ली: भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर निशाना साधा. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने अफगानिस्तान में बढ़ते आतंकी हमले और आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने पर तीखी आलोचना की और उन मुल्कों को कटघरे में खड़ा किया जो इन्हें अप्रत्यक्ष तौर पर मदद मुहैया कराते हैं. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने सुरक्षा परिषद में कहा, 'वैश्विक समुदाय की कोशिशों के बावजूद जो आतंकियों को सहायता पहुंचा रहे हैं, उससे अफगानिस्तान में आतंकी गतिविधियों को रोकने में कामयाबी नहीं मिल पा रही है. वहां अब भी ऐसे तत्व मौजूद हैं जो कि अपने काले एजेंडे को पूरा करने के लिए तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, इस्लामिक स्टेट, अलकायदा, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद की मदद करते हैं और उन्हें पनाह देते हैं.'

  1. भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर निशाना साधा.
  2. सैयद अकबरुद्दीन ने सुरक्षा परिषद में आतंकियों को पनाह देने वालों को कटघरे में खड़ा किया.
  3. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने अफगानिस्तान में बढ़ते आतंकी हमलों की तीखी आलोचना की.

सैयह अकबरुद्दीन ने कहा, 'वास्तव में सीमा पार आतंकवाद के जरिए अफगानिस्तान और हमारे क्षेत्र के लिए आतंकियों को सुरक्षित पनाह मुहैया कराई जा रही है, जिसे निश्चित तौर पर रेखांकित करन जरूरी है.' आगे उन्होंने कहा कि हिंसा के खिलाफ किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और उसका करारा जवाब दिया जाएगा. अकबरुद्दीन ने कहा, 'विपक्षी सशस्त्र बलों को हमारा साफ संदेश है कि लगातार हिंसा के लिए हम कोई रहम नहीं दिखाएंगे. किसी भी हिंसा का उसी तरीके से मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. कट्टर-विरोधी बंदूकों को खामोश करने की जरूरत है.'

Trending news