तालिबान में फिर हुए हमले, 25 सरकार समर्थक लड़कों की मौत की पुष्टि
Advertisement

तालिबान में फिर हुए हमले, 25 सरकार समर्थक लड़कों की मौत की पुष्टि

तालिबान ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आतंकवादी समूहों ने हाल ही में अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले बढ़ा दिए हैं.

अमेरिका शनिवार से कतर में आतंकवादियों के साथ नए दौर की शांति वार्ता शुरू करने जा रहा है.

काबुल: अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बगलान में सरकार समर्थित बलों पर तालिबानी हमले में 25 लड़ाकों की जान चली गई. जिला प्रमुख फाजिलुद्दीन मुरादी ने बताया कि हमले में सरकार समर्थक आठ लड़ाके घायल भी हुए हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को नहरीन इलाके में हुई मुठभेड़ में मारे लोगों की संख्या की पुष्टि की. तालिबान ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आतंकवादी समूहों ने हाल ही में अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले बढ़ा दिए हैं.

अमेरिका शनिवार से कतर में आतंकवादियों के साथ नए दौर की शांति वार्ता शुरू करने जा रहा है ताकि लंबे समय से जारी गृह युद्ध को खत्म किया जा सके.

Trending news