हेलमंड में तालिबानी आत्मघाती हमले में 13 लोगों की मौत
Advertisement

हेलमंड में तालिबानी आत्मघाती हमले में 13 लोगों की मौत

तालिबान ने पत्रकारों को वाट्पसएप र भेजे संदेश में इस हमले की जिम्मेदारी ली है. 

(प्रताकीत्मक फोटो)

कंधार : अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में रविवार को अफगान सैनिकों के एक काफिले पर हुए तालिबान के आत्मघाती हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए. आत्मघाती हमलावर ने कार में विस्फोट कर घटना को अंजाम दिया. 

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार में उस वक्त विस्फोट कर दिया जब हेलमंड के नवा जिला स्थित एक छोटे बाजार से अफगान नेशनल आर्मी का काफिला गुजर रहा था.

जवाक ने बताया कि मृतकों में नागरिक और सैनिक शामिल हैं जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं. तालिबान ने पत्रकारों को वाट्सएप पर भेजे संदेश में इस हमले की जिम्मेदारी ली है. 

Trending news