नया खतरा: Evacuation Flights में सवार होकर Britain पहुंच सकते हैं आतंकी, ISIS कर रहा धमाके की प्लानिंग
Advertisement
trendingNow1971481

नया खतरा: Evacuation Flights में सवार होकर Britain पहुंच सकते हैं आतंकी, ISIS कर रहा धमाके की प्लानिंग

आतंकवादी ब्रिटेन में बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं. ब्रिटिश मंत्री ने आशंका जताई है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चलाये जा रहे रेस्क्यू मिशन का फायदा उठाकर ब्रिटेन में दाखिल होने की फिराक में हैं. उन्होंने काबुल में मौजूद सैनिकों को अलर्ट कर दिया है.

फोटो: द सन

लंदन: अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे ‘अपनों’ को निकाल रहे ब्रिटेन (Britain) पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. आतंकवादी आम अफगानियों के वेश में ब्रिटेन पहुंचकर तबाही मचा सकते हैं. काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिक मौजूद हैं, जो अपने नागरिकों के साथ-साथ मुश्किल वक्त में साथ देने वाले अफगान के लोगों को भी विमान से सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं. आशंका है कि आतंकी इन विमानों के जरिए ब्रिटेन पहुंच सकते हैं और अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे सकते हैं.

  1. काबुल में फंसे अपनों को निकाल रहा है ब्रिटेन
  2. हवाईअड्डे पर यूएस और यूके के सैनिक हैं मौजूद
  3. भारी भीड़ की वजह से नहीं हो पाती है जांच

मंत्री Heappey ने जताई आशंका

‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के सशस्त्र बलों के मंत्री जेम्स हेप्पी (James Heappey) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आतंकी रेस्क्यू मिशन का फायदा उठाकर ब्रिटेन (Britain) पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान में जो माहौल है, उसका फायदा आतंकी ब्रिटेन विरोधी साजिशों को अंजाम देने के लिए उठा सकते हैं. ISIS आतंकी अफगान में फंसे लोगों को निकालने के लिए जा रहे विमान में सवार होकर ब्रिटेन में दाखिल होने का प्रयास कर सकते हैं’.

ये भी पढ़ें -बेरहम Taliban: Nail Polish लगाने वालीं महिलाओं की काटी जाएंगी उंगलियां, Jeans पहनने पर लड़कों की जमकर पिटाई

Security Check संभव नहीं

मंत्री जेम्स हेप्पी ने बताया कि काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की भीड़ मौजूद है, ऐसे में सिक्योरिटी चेक संभव नहीं हो सकती. सुरक्षा जांच में लगने वाले समय के चलते रेस्क्यू प्रक्रिया धीमी हो जाएगी, जो बढ़ते खतरे के मद्देनजर खतरनाक है. उन्होंने कहा, ‘मौजूदा वक्त में हम केवल दरवाजे खोलकर लोगों को जल्द से जल्द ब्रिटिश फ्लाइट में बैठने के लिए कह सकते हैं, लेकिन हकीकत में इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. हमने कुछ लोगों की पहचान की है, जो हमारी नो फ्लाई लिस्ट में शामिल हैं’. 

British Troops को किया Alert

जेम्स हेप्पी ने कहा कि काबुल में मौजूद सैनिकों को अलर्ट कर दिया गया है. उन्हें बताया गया है कि आतंकी मौके का फायदा उठाकर ब्रिटेन में दाखिल होने का प्रयास कर सकते हैं. मंत्री ने कहा कि हमारे सैनिकों पर भी हमले का खतरा मंडरा रहा है. इस्लामिक स्टेट के आतंकी Suicide Bomber या अन्य तरह के हमले बोल सकते हैं. सैनिक इसके मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं. मंत्री जेम्स ने काबुल हवाईअड्डे पर हुई फायरिंग में किसी भी ब्रिटिश सैनिक के शामिल होने से इनकार किया है.

 

Trending news