एशिया में पहला सामूहिक समलैंगिक विवाह ताइवान में, 20 जोड़ों ने की शादी
Advertisement
trendingNow1530757

एशिया में पहला सामूहिक समलैंगिक विवाह ताइवान में, 20 जोड़ों ने की शादी

पहली बार जब ताइवान में समलैंगिक गौरव ध्वज फहराया गया था उस समय को याद करते हुए हसिओ हसुआन ने संवाददाताओं से कहा, "ताइवान में समलैंगिक होना आसान नहीं रहा. 

फोटो साभारः Reuters

ताइपे: लगभग 20 समलैंगिक जोड़े ने शुक्रवार को ताइपे में घरेलू पंजीकरण कार्यालय में आधिकारिक तौर पर अपनी शादी को पंजीकृत किया. पिछले ही हफ्ते ताइवान ने समलैंगिक विवाह को आधिकारिक रूप से मान्यता दी. जिसके बाद ऐसा करने वाला वह एशिया का पहला देश बन गया. केंद्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि पिछले 12 सालों से रिश्ते में एक साथ रह रहे दो समलैंगिक व्यक्ति ऐसी शादी करने वाले पहले जोड़े बने. पहली बार जब ताइवान में समलैंगिक गौरव ध्वज फहराया गया था उस समय को याद करते हुए हसिओ हसुआन ने संवाददाताओं से कहा, "ताइवान में समलैंगिक होना आसान नहीं रहा.

मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं क्योंकि मुझे अपने दोस्तों, परिवार और मेरे साथी का पूरा समर्थन मिला." उसने आगे कहा, "मैंने परेड के दौरान एक इंद्रधनुषी झंडा लहराया, लेकिन मैं अपने घर के रास्ते पर इसे ले जाने से बहुत डरता रहा था." 56 वर्षीय लिपिन झी के लिए, यह एक लंबा इंतजार रहा.

वह पिछले 36 साल से अपने साथी के साथ हैं. एफे न्यूज के अनुसार, यू या-टिंग और हुआंग मेई-यू नाम का एक और समलैंगिक जोड़ा अपने विवाह को पंजीकृत कराने के बाद काफी खुश नजर आया. उन्होंने बताया कि यह एक लंबी चौड़ी कानूनी प्रक्रिया रही. हुआंग ने कहा, "हमारी पहली शादी 2012 में हुई थी और आज हमारी दूसरी शादी हुई है.

अब हमें न केवल भगवान का बल्कि अपने परिजनों और समाज के लोगों का भी आर्शीवाद मिला है." पिछले शुक्रवार को ताइवान की संसद ने विरोध में 27 और पक्ष में 66 मतों को डाल कर इतिहास रचते हुए समलैंगिक विवाहों को कानूनी रूप से मान्यता देने का फैसला किया था. 

 

Trending news