महिला को वजन घटाने का लगा ऐसा चस्का, अब खुद से करने लगी नफरत
Advertisement

महिला को वजन घटाने का लगा ऐसा चस्का, अब खुद से करने लगी नफरत

एक महिला ने वजन कम करने के लिए सर्जरी करवाई थी, लेकिन इस सर्जरी के कारण उसकी स्किन काफी ढीली हो गई.

महिला को वजन घटाने का लगा ऐसा चस्का, अब खुद से करने लगी नफरत

नई दिल्ली: आजकल की व्यस्त लाइफस्टाइल में फिट रहना सिर्फ शौक नहीं बल्कि जरूरत भी है. हर कोई अपनी फिटनेस को लेकर खूह मेहनत करता है. कोई जिम (Gym) में पसीना बहाता है तो, कोई किसी अन्य एक्सरसाइज या योगा पर फोकस करता है. कई लोग अपना वजन कम करवाने के लिए सर्जरी (Surgery) करवाते हैं. 

  1. बढ़ते वजन की वजह से परेशान थी महिला
  2. महिला को हुआ साइड इफेक्ट
  3. अब ऑपरेशन के लिए जुटाना चाहती हैं पैसा

महिला को हुआ साइड इफेक्ट

ऐसे में एक महिला ने वजन कम करने के लिए सर्जरी करवाई थी. लेकिन इस सर्जरी के कारण उसकी स्किन काफी ढीली हो गई.

यह भी पढ़ें: जेल में बंद बाहुबली MLA के पक्ष में हुई जनसभा, मंच पर रोती दिखीं बेटी और पत्नी

टिकटॉक पर शेयर की डिटेल्स

अमेरिका की रहने वाली इस महिला का नाम 'चेसी मे' है. चेसी टिकटॉक पर काफी चर्चित हैं. उनके टिकटॉक पर 2 लाख 30 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपनी कहानी टिकटॉक पर सुनाई, तो देखकर दंग रह गए. दरअसल, दिसंबर 2019 में उन्‍होंने बेरिएट्रिक स्लीव सर्जरी (Bariatric Sleeve Surgery) करवाई थी. जिसके बाद उन्हें काफी साइड इफेक्ट हुए और उनकी स्किन लटकने लग गई.

वजन बढ़ने के कारण रहने लगी थी परेशान

चेसी अपने बढ़ते वजन के कारण काफी परेशान रहती थी. उनके मेंटल हेल्‍थ पर इसका बुरा असर पड़ा था. वो कहती हैं, ' मेरी मेंटल हेल्‍थ हर रोज खराब से खराब होती जा रही थी. इसके बाद मैंने खाने से मुकाबला करना शुरू कर दिया.' दरअसल, उनकी खाने की आदतें काफी बुरी थी. जो उनके वजन बढ़ने के पीछे का कारण था.

यह भी पढ़ें: रूस से जंग के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री ने जयशंकर को किया फोन, जानें क्या कहा

सर्जरी के बाद 70 किलो रह गया वजन

इस सर्जरी को करवाने से पहले उनका वजन 178 किलो था, लेकिन जब उन्होंने सर्जरी करवाई, तो उनका वजन मात्र 70 किलो हो गया. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने कई पुराने फोटोज शेयर किए जिसमें उनके बॉडी ट्रांस्फॉरमेशन को साफ देखा जा सकता है.

अब ऑपरेशन के लिए जुटाना चाहती हैं पैसा

इस सर्जरी के बाद उनकी स्किन काफी ढीली हो गई. अब वो शरीर पर मौजूद ढीली स्किन को हटाना चाहती हैं. इसके लिए वह पैसे इकट्ठे कर रही हैं. इसके लिए उन्‍होंने GoFundme पर भी कैंपेन भी चलाया है. अब तक उन्होंने 7.5 लाख रुपये तो इकट्ठे भी कर लिए हैं. डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि उनके अब कुल मिलाकर 3 से 4 ऑपरेशन होंगे. अब इन ऑपरेशन्स का खर्चा इंश्‍योरेंस में कवर नहीं होगा.

LIVE TV

Trending news