उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये बयान
Advertisement

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये बयान

इस शासन ने संकेत दिया है कि वह अपने पड़ोसियों और संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों के लिए खतरा है. व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप ने इससे पहले इस मुद्दे पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से बात की.

व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप ने इससे पहले इस मुद्दे पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से बात की. (फाइल फोटो)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद आज चेतावनी दी कि उनके सामने सभी विकल्प खुले हैं. प्योंगयांग द्वारा दागी गई मिसाइल उत्तरी प्रशांत महासागर में गिरने से पहले जापान के ऊपर से गुजरी. ट्रंप ने कहा, ‘‘धमकी वाली और अस्थिरता वाली कार्रवाई क्षेत्र तथा विश्व के सभी देशों में उत्तर कोरिया को और अलग-थलग करती हैं. सभी विकल्प खुले हैं.’’ 

सदस्यों के लिए खतरा

अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा कि विश्व को उत्तर कोरिया की ओर से नवीनतम संदेश जोर से और स्पष्ट रूप से मिल गया है. इस शासन ने संकेत दिया है कि वह अपने पड़ोसियों और संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों के लिए खतरा है. व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप ने इससे पहले इस मुद्दे पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से बात की.

सभी देशों के लिए खतरा 

उसने कहा, ‘‘दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि उत्तर कोरिया एक गंभीर खतरा है और अमेरिका, जापान, कोरिया गणराज्य और विश्व के सभी देशों के लिए सीधा खतरा बढ़ रहा है.’’ आबे ने उत्तर कोरिया के इस मिसाइल प्रक्षेपण को ‘‘जापान के लिए अत्यंत गंभीर खतरा’’ बताया जो ‘‘क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा को बहुत कमजोर करता है.’’

Trending news