सूत्रों के अनुसार अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि हमला करने वाले किस संगठन से संबंध रखते है
Trending Photos
औगादौगू : आइवरी कोस्ट के साथ लगती सीमा के पास पश्चिमी बुर्किना फासो के योंदेरे में रविवार को कुछ जिहादियों ने हमला किया. इस हमले में तीम आम नागरिक की मौत हो गई है. एक सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ जिहादी हथियारों के साथ कस्बे में घुसे और अचानक ही फायरिंग करने लगे. जानकारी के अनुसार वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने भी इसके जवाब में कर्रवाई की. पुलिस की कार्रवाई में दो हमलावरों की मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि हमला करने वाले किस संगठन से संबंध रखते है और कस्बे में हमला करने का उनका क्या मकसद है.
पाकिस्तान: पत्रकार को दिनदहाड़े घर से उठा ले गए नकाबपोश, भाई का दावा- पुलिस की गाड़ियों से आए लोग
सूत्रों ने हमलावरों को जिहादी ‘‘आतंकवादी’’ बताते हुए कहा, ‘‘इस हमले में तीन आम नागरिकों की मौत हो गई. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो हमलावर मारे गए. सुरक्षाबलों में से कोई हताहत नहीं हुआ. ’’ एक अन्य जानकारी के मुताबिक इस आतंकवादी हमले में दो आम नागरिक घायल ने बताया कि हमले में दो आम नागरिक घायल हो गए. एक जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बुर्किना फासों में इस तरह की घटनाओं की संख्या काफी बढ़ गईं है. पुलिस ने घटना के बारे में कहा है कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह कौन लोग थे और यहां पर उनका हमला करने का मकसद क्या था.
(इनपुट भाषा)