Operation Sindoor: भारत ने बना दिया लाचार, अटैक करने के लायक नहीं बचा था पाकिस्तान, एक्सपर्ट ने बोल दिया एक-एक सच
Advertisement
trendingNow12759699

Operation Sindoor: भारत ने बना दिया लाचार, अटैक करने के लायक नहीं बचा था पाकिस्तान, एक्सपर्ट ने बोल दिया एक-एक सच

Operation Sindoor:  भारत ने  'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में घुसकर उनके नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया.  भारतीय सेना की इस कार्रवाई की धमक पूरी दुनियां में सुनाई दे रही है. अब एक मशहूर एक्सपर्ट ने भारत की एयर स्ट्राइक के बारे में पूरी जानकारी तफसील में बताई है. तो चलिए जानते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Tom Cooper On Operation Sindoor:  भारतीय सेनाओं ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत दहशतगर्दों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, जिसकी धमक पूरी दुनियां में सुनाई दे रही है. दहशतगर्दों के खिलाफ भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के अंदर घुसकर दहशतगर्दों के 9 ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया. दहशत पर भारत की इस जीत की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है. भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' की तारीफ करने वालों में  ऑस्ट्रिया के मशहूर मिलिट्री एविएशन एनालिस्ट, लेखक और इतिहासकार टॉम कूपर भी हैं.

टॉम कूपर ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की जीत करार देते हुए वेस्टर्न मीडिया पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की ये स्पष्ट जीत है. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान में हवाई हमले के सबूत हर जगह हैं. भारत ने कैसे आतंकी ठिकानों पर टार्गेटेड अटैक करके उन्हें तबाह कर दिया. भारत ने सीमित कार्रवाई करके पाकिस्तान को बता दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

'पाकिस्तान के पास सीजफायर के अलावा कोई विकल्प नहीं था'
भारत-पाकिस्तान संघर्ष में किसका पलड़ा भारी था? यह पूछे जाने पर इतिहासकार टॉम कूपर ने कहा कि, 'कम से कम नौ लक्षित स्थलों या आतंकी शिविरों में से छह पर हमला किया गया है, इसमें कोई शक नहीं है, और सभी को बहुत सटीक रूप से लक्षित किया गया है, इसलिए ये सुविधाएं नष्ट हो गई हैं. ऐसा कहा जाता है कि पूरे आतंकी ढांचे को नष्ट करने में बहुत अधिक प्रयास की आवश्यकता होगी, जो उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. पाकिस्तान के अकारण जवाबी हमले की प्रतिक्रिया में नई दिल्ली में सरकार और भारतीय सशस्त्र बलों के नेतृत्व ने पाकिस्तान पर चौतरफा हमला करने का विकल्प चुना. ऑपरेशन सिंदूर आतंकी ढांचे को नष्ट करने के मामले में आंशिक रूप से सफल रहा, लेकिन पाकिस्तान को इस हद तक कमजोर करने के मामले में अत्यधिक सफल रहा कि वह भारतीय सशस्त्र बलों के पारंपरिक हमलों से खुद का बचाव करने में असमर्थ हो गया और उसके पास भारत पर जवाबी हमला करने की कोई क्षमता नहीं थी और उसके पास युद्ध विराम के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था.' 

पाकिस्तान को भारी नुकसान: टॉम कूपर
टॉम कूपर ने आगे कहा कि भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान की रक्षा क्षमताओं ( Defense Capabilities ) को भारी नुकसान पहुंचाया. जबकि पाकिस्तान की भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई असफल रहा. इसका मतलब है कि पाकिस्तान खुद अपनी रक्षा नहीं कर सकता है और  अपनी परमाणु की भी रक्षा नहीं कर सकता. उन्होंने पश्चिमी मीडिया पर कटाक्ष किया. जब  उनसे पूछा गया कि पश्चिमी मीडिया पाकिस्तानी ब्रीफिंग पर भरोसा क्यों करता है?  तो इसपर उन्होंने कहा कि,

'पाकिस्तान खुद की रक्षा नहीं कर सकता'
'मुझे चिंता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच नई वास्तविकताओं को समझने में कुछ समय लग सकता है, जो यह है कि पाकिस्तान खुद की रक्षा नहीं कर सकता, वह अपनी परमाणु सुविधाओं की भी रक्षा नहीं कर सकता. मेरी सबसे बड़ी चिंता यह है कि पश्चिम भारत के प्रति अपनी राजनीति को पुनर्गठित करने और नए सिरे से शुरुआत करने का अवसर खो देगा. यह एक अच्छा अवसर है, लेकिन कई कारणों से ऐसा होने की संभावना नहीं है. बहुत अधिक अज्ञानता है, जो बहुत अधिक पूर्वाग्रह को जन्म देती है, और इससे भी अधिक इसलिए क्योंकि पश्चिम कम से कम धार्मिक रूप से प्रेरित आतंकवाद से उतना ही परेशान है जितना भारत है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;