कनाडा: ओटावा के पास आया तूफान, बिजली गुल होने से 130,000 से ज्यादा लोग परेशान
Advertisement

कनाडा: ओटावा के पास आया तूफान, बिजली गुल होने से 130,000 से ज्यादा लोग परेशान

कनाडा की राजधानी ओटावा के पास शुक्रवार को आये तूफान में सैकड़ों लोग घायल हो गए. इससे घर क्षतिग्रस्त हो गए और कारें पलट गईं. बिजली गुल होने से 130,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुये. 

कनाडा: ओटावा के पास आया तूफान, बिजली गुल होने से 130,000 से ज्यादा लोग परेशान

ओटावा: कनाडा की राजधानी ओटावा के पास शुक्रवार को आये तूफान में सैकड़ों लोग घायल हो गए. इससे घर क्षतिग्रस्त हो गए और कारें पलट गईं. बिजली गुल होने से 130,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुये. यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि राजधानी से करीब आठ किलोमीटर उत्तर गाटिन्यू शहर में करीब 193 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. सोशल मीडिया पर आयी तस्वीरों में कई घरों की क्षतिग्रस्त छतें दिख रही है, वीडियो में मलबे हवा में उड़ते दिखाई दे रहे हैं. ओटावा आपातकालीन सेवा के अधिकारी एंथनी डी मोंटे ने स्थानीय मीडिया को बताया कि करीब 30 लोग घायल हो गये, जिनमें पांच की हालत गंभीर है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लोगों से पड़ोसियों की सहायता करने की अपील की, जिन्हें मदद की जरूरत हो सकती है. 

 

Trending news