इसी दिन के लिए दिलाई थी आजादी! भारतीय बस पर बांग्लादेश में हमला; बिफरे CM माणिक साहा
Advertisement
trendingNow12538308

इसी दिन के लिए दिलाई थी आजादी! भारतीय बस पर बांग्लादेश में हमला; बिफरे CM माणिक साहा

Tripura Bus: त्रिपुरा के परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने बताया कि दुर्घटना के बाद कुछ लोगों ने बस यात्रियों को धमकाना शुरू कर दिया और भारत विरोधी नारे लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना जानबूझकर की गई प्रतीत होती है. 

इसी दिन के लिए दिलाई थी आजादी! भारतीय बस पर बांग्लादेश में हमला; बिफरे CM माणिक साहा

Dhaka bus attack: बांग्लादेश में चल रही उठापटक और हिंदुओं पर भयानक हमलों के बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. शनिवार को त्रिपुरा की अगरतला-कोलकाता बस, जो ढाका के रास्ते जा रही थी, उस पर हमला हो गया. यह हमला बांग्लादेश के ब्राह्मणबाड़िया जिले के विश्वा रोड पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुई जब बस एक ट्रक से टकरा गई और उसके बाद एक ऑटो रिक्शा से भी भिड़ गई. 

CM माणिक साहा ने दे दी चेतावनी..
इस घटना पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बांग्लादेश को चेतावनी देते हुए कहा कि वे यह न भूलें कि उनकी आजादी के संघर्ष में भारत, विशेष रूप से त्रिपुरा का अहम योगदान रहा है.

यात्रियों को धमकाना शुरू कर दिया..
वहीं त्रिपुरा के परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने बताया कि दुर्घटना के बाद कुछ लोगों ने बस यात्रियों को धमकाना शुरू कर दिया और भारत विरोधी नारे लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना जानबूझकर की गई प्रतीत होती है. चौधरी ने बांग्लादेश प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की.

सरकार मामले को लेकर सतर्क?

इस घटना के बाद त्रिपुरा के कुछ प्रमुख निजी अस्पतालों ने बांग्लादेशी मरीजों का इलाज न करने का फैसला किया है. इसके साथ ही, उनाकोटी जिले के भारतीय व्यापारियों ने बांग्लादेश के साथ अपने व्यापारिक संबंध भी रोक दिए हैं.

त्रिपुरा सरकार और केंद्र सरकार इस मामले को लेकर सतर्क हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों के खिलाफ ऐसी गतिविधियां नहीं रुकीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे." सरकार ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है.

Trending news