ट्रंप और पुतिन ने आतंकवाद से निपटने और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर फोन पर की बात
trendingNow1617805

ट्रंप और पुतिन ने आतंकवाद से निपटने और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर फोन पर की बात

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों पक्षों ने आतंकवाद का मुकाबला करने पर प्रतिबद्धता जताई और द्विपक्षीय संबंधों और प्रभावी रूप से हथियार नियंत्रण का समर्थन करने के भविष्य के प्रयासों पर भी चर्चा की.

ट्रंप और पुतिन ने आतंकवाद से निपटने और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर फोन पर की बात

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को आतंकवाद से निपटने और द्विपक्षीय संबंधों पर फोन पर बात की. सोमवार को व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. व्हाइट हाउस (White House) ने एक बयान में कहा, "रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फोन कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि अमेरिका (US) द्वारा दी गई सूचना से रूस में छुट्टियों के दौरान संभावित आतंकवादी हमले को रोकने में मदद मिली."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों पक्षों ने आतंकवाद का मुकाबला करने पर प्रतिबद्धता जताई और द्विपक्षीय संबंधों और प्रभावी रूप से हथियार नियंत्रण का समर्थन करने के भविष्य के प्रयासों पर भी चर्चा की.

रूसी संघीय सुरक्षा सेवा ने सोमवार को बताया था कि उसने रूस के दूसरे सबसे बड़े शहर, सेंट पीटर्सबर्ग में नए साल की छुट्टियों के दौरान आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के आरोप में दो रूसी नागरिकों को हिरासत में लिया है, यह कार्रवाई अमेरिका से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई.

ये भी देखें:- 

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस) 

Trending news