ट्रंप के मंत्रियों को मिल रहीं बम से उड़ाने की धमकियां, शपथ से पहले ही कौन लगा रहा सुरक्षा पर सेंध
Advertisement
trendingNow12534292

ट्रंप के मंत्रियों को मिल रहीं बम से उड़ाने की धमकियां, शपथ से पहले ही कौन लगा रहा सुरक्षा पर सेंध

Trump Cabinet: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उनकी केबिनेट ने अभी शपथ तक नहीं ली है और उन्‍हें बम की धमिकियां मिलनी शुरू हो गई हैं. केबिनेट में नामित कई सदस्‍यों को ऐसी धमकियां मिली हैं.

ट्रंप के मंत्रियों को मिल रहीं बम से उड़ाने की धमकियां, शपथ से पहले ही कौन लगा रहा सुरक्षा पर सेंध

Bomb Threats to Trump Cabinet Member: डोनाल्‍ड ट्रंप ने राष्‍ट्रपति चुनाव जीत लिया है और अब 20 जनवरी 2025 से वे सत्‍ता संभालेंगे. उन्‍होंने अपनी केबिनेट और सभी विभागों के प्रमुख पदों के लिए लोग नामित कर दिए हैं, जो जनवरी में उनके साथ सत्‍ता का हिस्‍सा बनेंगे. लेकिन सत्‍ता संभालने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप के मंत्रिमंडल में नामित कई लोगों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस मामले में ट्रंप की ट्रांजिशन टीम की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा है कि कई लोगों को निशाना बनाया गया था और कानून प्रवर्तन ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की है.  

यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!

नामों का खुलासा नहीं

अभी तक न तो कैरालिन लेविट और न ही फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने किसी भी नामित सदस्‍य के नाम का खुलासा किया है, जिन्‍हें धमकियां मिली हैं. ना ही यह पता चल पाया है कि ये धमकियां किसने और क्‍यों दी? हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ केबिनेट सदस्‍यों के नामों का जिक्र किया गया है, जिन्‍हें बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान की खूबसूरत कैदी के प्‍यार में पड़ा अफगानी जेलर, पार कर दीं सारी हदें, पर...?

स्‍वैटिंग कॉल भी मिले

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने दावा किया है कि ट्रंप के मंत्रिमंडल के कई नामितों और उनके आने वाले प्रशासन के लिए नियुक्त लोगों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं. इसके लावा ट्रंप कैबिनेट के कई नेताओं को स्वैटिंग कॉल (परेशान करने या खतरे में डालने के इरादे से किया जाने वाला कॉल) भी किए गए हैं.

इन नेताओं के नाम आए सामने

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित रिपब्लिकन कांग्रस वुमन एलिस स्टेफनिक को बम से उड़ाने की धमकी मिली. उनके पूरे घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. किस्‍मत से जब यह धमकी मिली तब वे घर पर नहीं थीं. वे अपने पति और बेटे के साथ न्‍यूयॉर्क जा रही थीं. जानकारी के मुताबिक पुलिस उनके घर की जांच कर रही है.

इसके अलावा ट्रंप के नामित पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के प्रशासक ली जेल्डिन को भी बम की धमकी मिलने की सूचना है. उनके घर पर 'फिलिस्तीन समर्थक थीम' के साथ बम की धमकी भेजी गई. भाग्‍य से उस समय वे भी घर पर नहीं थे. इसके अलावा अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पर नामित हुए मैट गेट्ज को भी धमकी मिली. हालांकि उन्‍होंने नाम वापस ले लिया है. पुलिस को अब तक किसी भी घर से कोई बम या विस्‍फोटक सामान नहीं मिली है. (इनपुट : एजेंसी)

Trending news