US: डोनाल्‍ड ट्रंप ने मारे गये भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी को "राष्ट्रीय हीरो" बताया
topStories1hindi487160

US: डोनाल्‍ड ट्रंप ने मारे गये भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी को "राष्ट्रीय हीरो" बताया

रोनिल "रॉन" सिंह की हाल ही में कैलिफोर्निया में हत्या कर दी गई थी.

US: डोनाल्‍ड ट्रंप ने मारे गये भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी को

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को भारतीय मूल के पुलिसकर्मी रोनिल "रॉन" सिंह को "राष्ट्रीय हीरो" बताया, जिनकी हाल ही में कैलिफोर्निया में हत्या कर दी गई थी. डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का दिल उस दिन टूट गया था जब "अवैध विदेशी" ने उस युवा अधिकारी की "नृशंस हत्या" की थी.


लाइव टीवी

Trending news