ट्रंप के शपथ ग्रहण में नहीं सुनी जा सकेगी दशकों पुरानी आवाज
Advertisement

ट्रंप के शपथ ग्रहण में नहीं सुनी जा सकेगी दशकों पुरानी आवाज

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम से उस दिग्गज उद्घोषक को बड़ी खामोशी से अलग कर दिया है जो बीते 60 वर्षों से अपनी बुलंद आवाज से अमेरिकी राष्ट्रपतियों के शपथ ग्रहण समारोह की शान बढ़ाता रहा है।

ट्रंप के शपथ ग्रहण में नहीं सुनी जा सकेगी दशकों पुरानी आवाज

वाशिंगटन : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम से उस दिग्गज उद्घोषक को बड़ी खामोशी से अलग कर दिया है जो बीते 60 वर्षों से अपनी बुलंद आवाज से अमेरिकी राष्ट्रपतियों के शपथ ग्रहण समारोह की शान बढ़ाता रहा है।

चार्ली ब्रोटमैन 1957 से अब तक के हर राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में उद्घोषक की भूमिका निभाते आ रहे थे। उन्होंने पहली बार ड्वाइट डी एसेनहोवर के शपथ ग्रहण में अपनी आवाज दी थी।

ब्रोटमैन 89 साल के हो चुके हैं और वह अब तक 11 राष्ट्रपतियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य उद्घोषक शामिल रहे।

वह वाशिंगटन सीनेटर्स बेसबॉल टीम की आवाज के तौर पर भी पहचान रखते हैं।

उन्होंने 20 जनवरी को देश के 45वें राष्ट्रपति की परेड की तैयारियां पहले ही शुरू कर दी थीं, लेकिन यह जानकर बहुत धक्का लगा कि उनको इस साल यह भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित ही नहीं किया गया।

ब्रोटमैन ने एक चैनल से कहा, ‘मैं 60 वर्षों से यह करता आ रहा था, मैं टूट चुका हूं।’ इस बार स्टीव रे उद्घोषक की भूमिका में होंगे।

Trending news