उत्तर कोरिया सैन्य परेड में नहीं दिखा परमाणु हथियार, ट्रंप ने कहा- बहुत बड़ी पहल
Advertisement

उत्तर कोरिया सैन्य परेड में नहीं दिखा परमाणु हथियार, ट्रंप ने कहा- बहुत बड़ी पहल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया की स्थापना की 70वीं वर्षगाठ के अवसर पर सरकार द्वारा आयोजित सैन्य परेड के दौरान परमाणु शस्त्रों की गैरमौजूदगी की सराहना की है. 

उत्तर कोरिया ने देश की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर परेड का आयोजन किया.(फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया की स्थापना की 70वीं वर्षगाठ के अवसर पर सरकार द्वारा आयोजित सैन्य परेड के दौरान परमाणु शस्त्रों की गैरमौजूदगी की सराहना की है. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "उत्तर कोरिया ने देश की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर परेड का आयोजन किया जिसमें परमाणु मिसाइल को प्रदर्शित नहीं किया गया." अमेरिकी राष्ट्रपति ने साथ ही कहा कि परेड की थीम 'शांति और आर्थिक विकास था.'

fallback

उन्होंने फॉक्स न्यूज के हवाले से कहा कि 'विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरिया ने राष्ट्रपति ट्रंप को दिखाने के लिए परमाणु मिसाइल का प्रदर्शन नहीं किया. अपनी निरस्त्रीकरण की वचनबद्धता को पूरा करने के लिए.' ट्रंप ने कहा कि यह उत्तर कोरिया की तरफ से बहुत बड़ी पहल है. ट्रंप ने 12 जून को सिंगापुर में उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग से मुलाकात की थी. 

इनपुट आईएएनएस से भी 

 

ये भी देखे

Trending news