ट्रंप ने कहा- ईरानी नेताओं ने अव्यवस्था, मौत और तबाही के बीज बोये हैं
Advertisement

ट्रंप ने कहा- ईरानी नेताओं ने अव्यवस्था, मौत और तबाही के बीज बोये हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में मंगलवार को विश्व की सरकारों से ईरान को अलग-थलग करने का अनुरोध करते हुए आरोप लगाया कि तेहरान के नेतृत्व ने अव्यवस्था, मौत और तबाही के बीज बोये हैं. 

ट्रंप नवंबर में फ्रांस का दौरा करने वाले हैं. दोनों नेताओं ने इस पर भी चर्चा की.(फाइल फोटो)

संयुक्त राष्ट्र: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में मंगलवार को विश्व की सरकारों से ईरान को अलग-थलग करने का अनुरोध करते हुए आरोप लगाया कि तेहरान के नेतृत्व ने अव्यवस्था, मौत और तबाही के बीज बोये हैं. ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा, ‘‘हमने सभी राष्ट्रों से ईरान को तब तक अलग - थलग रखने को कहा है जब तक उसका आक्रामक रूख जारी रहता है.’’ 

सीरिया, ईरान के सुधार में जुटा अमेरिका, व्यापार समझौते से बनाएगा रास्ता!
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फ्रांस के अपने समकक्ष एमैनुएल मैक्रों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान दोनों ही नेताओं ने सीरिया की स्थिति, ईरान के आक्रामक रवैये और अमेरिका तथा यूरोपीय संघ के बीच मुक्त कारोबार को बढ़ाने पर चर्चा की. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में बताया गया, ' दोनों ही नेताओं ने सीरिया की स्थिति, ईरान की ओर से पेश की जा रही चुनौतियों और अमेरिका तथा यूरोपीय संघ के बीच व्यापार के सही शर्तों को बढ़ावा देने सहित कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की.'

fallback

ट्रंप नवंबर में फ्रांस का दौरा करने वाले हैं. दोनों नेताओं ने इस पर भी चर्चा की. व्हाइट हाउस ने कहा, ' दोनों नेताओं ने वैश्विक चुनौतियों से निपटने में करीबी सहयोग की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.' इससे पहले, ट्रंप ने कहा था, ' हम काफी अच्छा कर रहे हैं. खास तौर पर हम साथ में अच्छा कर रहे हैं. हमारे बीच काफी कारोबार है . हम इस पर चर्चा कर रहे हैं. आज हम इस पर चर्चा करेंगे.' 

fallback

रूस का आरोप, तेल बाजार को अस्थिर कर रहा है अमेरिका
ईरान पर अमेरिका द्वारा लगाए प्रतिबंधों के बाद आए तेल संकट पर रूस ने अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रूस के ऊर्जा मंत्री एलेक्जेंडर नोवाक ने अमेरिका पर वैश्विक तेल बाजार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है. रूस ने ओपेक ओपेक और गैर ओपेक देशों के बीच सहयोग का भी आग्रह किया है. नोवाक ने अल्जीयर्स में 10वें ओपेक और गैर ओपेक संयुक्त मंत्रिस्तरीय मॉनिटरिंग समिति (जेएमएमसी) की बैठक के उद्घाटन सत्र में कहा कि कुछ शक्तियों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों और व्यापार युद्ध से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा और इससे तेल बाजार अस्थिर होगा. रूसी मंत्री अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों की ओर इशारा कर रहे थे तो वहीं अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध की ओर भी ध्यान दिला रहे थे. 

Trending news