ट्रंप खुद को छोड़ने वाले रिपब्लिकन विश्वासघाती सांसदों को करेंगे दंडित
Advertisement

ट्रंप खुद को छोड़ने वाले रिपब्लिकन विश्वासघाती सांसदों को करेंगे दंडित

रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विश्वासघाती सांसदों से बदला लेने का संकेत देने के बाद पार्टी अंदरूनी कलह की कगार पर है। एक प्रमुख अमेरिकी अखबार ने यह दावा किया है।

ट्रंप खुद को छोड़ने वाले रिपब्लिकन विश्वासघाती सांसदों को करेंगे दंडित

न्यूयार्क: रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विश्वासघाती सांसदों से बदला लेने का संकेत देने के बाद पार्टी अंदरूनी कलह की कगार पर है। एक प्रमुख अमेरिकी अखबार ने यह दावा किया है।

दरअसल, महिलाओं के बारे में ट्रंप की अश्लील टिप्पणियों के बाद कुछ सांसदों ने उनके प्रचार अभियान से अपना समर्थन वापस ले लिया है।

ट्विटर पर ट्रंप ने अपने प्रचार अभियान से भागने वाले रिपब्लिकन साथियों पर हमला बोला, जिन्होंने उनकी हार का अनुमान लगाया है।

‘न्यूयार्क टाइम्स’ की खबर के मुताबिक डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन के साथ दूसरी बहस से पहले ट्रंप के प्रचार अभियान ने उनसे विश्वासघाती रिपब्लिकन साथियों पर हमला बोलने का अनुरोध किया, जो देश की तुलना में उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर ज्यादा चिंतित हैं।

अखबार में कहा गया है कि दूसरी ‘प्रेसीडेंशियल डिबेट’ से पहले पार्टी अंदरूनी दरार का सामना कर रही है जो आधुनिक समय में नहीं देखा गया है।

 

Trending news