Turkey Earthquake: तुर्की-सीरिया में कुदरत ने ढहाया कहर, 7.8 रिक्‍टर भूकंप के बाद सामने खड़ा है ये संकट
topStories1hindi1561070

Turkey Earthquake: तुर्की-सीरिया में कुदरत ने ढहाया कहर, 7.8 रिक्‍टर भूकंप के बाद सामने खड़ा है ये संकट

Earthquake in Syria-Turkey: दक्षिण पूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया में आए भूकंप से अब तक 3600 से भी ज्‍यादा लोगों की मौतें हो चुकी है. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पैमाने पर 7.8 मापी गई है. अब आगे भी ये संकट तुर्की पर आने वाला है.   

 

Turkey Earthquake: तुर्की-सीरिया में कुदरत ने ढहाया कहर, 7.8 रिक्‍टर भूकंप के बाद सामने खड़ा है ये संकट

Turkey-Syria Earthquake Today: दक्षिण पूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया के कई इलाके भीषण भूकंप की चपेट में आ गए हैं. इस वजह से वहां की कई इमारतें ढह गईं हैं और भयंकर तबाही मची है. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 मापी गई है. ये तीन झटकों के बाद वहां लोगों की जिंंदगी मानो बरबाद हो गई है. बताया जा रहा है कि इस भूकंप की वजह से अबतक 3600 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और ये आशंका जताई जा रही है कि इस तबाही से मरने वालों की संख्या और भी बढ़ने वाली है. 


लाइव टीवी

Trending news