इस्तांबुल : लैडिंग के वक्‍त रन-वे पर फिसलकर 3 हिस्‍सों में टूट गया बोइंग विमान, 3 की मौत
Advertisement

इस्तांबुल : लैडिंग के वक्‍त रन-वे पर फिसलकर 3 हिस्‍सों में टूट गया बोइंग विमान, 3 की मौत

तुर्की टेलीविजन पर प्रसारित लाइव वीडियो में कई लोगों को टूटे विमान की बड़ी दरारों में से उतरते देखा गया. 

इस्तांबुल : लैडिंग के वक्‍त रन-वे पर फिसलकर 3 हिस्‍सों में टूट गया बोइंग विमान, 3 की मौत

इस्‍तांबुल : इस्तांबुल हवाई अड्डे (Istanbul Airport) पर बुधवार को एक विमान की लैंडिंग के वक्‍त बड़ा हादसा हो गया. खराब मौसम में लैंडिंग कर रहा यह विमान रनवे पर फिसल गया. इसके बाद उसमें आग लग गई और विमान तीन हिस्‍सों में टूट गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 179 लोग घायल हो गए. तुर्की के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई.

तुर्की टेलीविजन पर प्रसारित लाइव वीडियो में कई लोगों को टूटे विमान की बड़ी दरारों में से उतरते देखा गया. 

fallback

तुर्की के लो-कॉस्ट कैरियर पेगासस एयरलाइंस द्वारा संचालित बोइंग 737 इस्तांबुल के सबिहा गोकसेन हवाई अड्डे से इज़मिर के एजियन बंदरगाह शहर के लिए उड़ा था. यह विमान जाहिरा तौर पर तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में तेज हवाओं और भारी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था. 

परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने सीएनएन-तुर्क टेलीविजन पर कहा, "कुछ यात्रियों ने विमान को खुद से निकाला, जबकि बाकी अन्य अंदर फंसे हुए थे. बचाव दल उन्हें बाहर निकालने का काम कर रहे थे. "

गवर्नर यार्लिकाया ने कहा कि रनवे से दूर जाने के बाद विमान "लगभग 60 मीटर की दूरी पर" फिसल गया.

Trending news