अंकारा: कई बार बच्चे कुछ ऐसी शरारत कर जाते हैं जिसपर गुस्सा होने की बजाय आपको हंसी आ जाती है. ऐसा ही एक वाकया तुर्की में हुआ है. सोशल मीडिया पर तुर्की का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपको हंसी आ जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, एक हाईवे टनल का उद्घाटन होना था जिसके लिए तुर्की के राष्ट्रपति को रेचेप तैयप एर्दोआन (Recep Tayyip Erdoğan) को बुलाया गया. उन्हीं के हाथों से फीता काटकर उद्घाटन होना था. लेकिन उनके फीता काटने से पहले ही एक बच्चे ने उद्घाटन का फीता काट दिया. 


ये भी पढ़ें- घर से अचानक गायब हुई पालतू बिल्ली, ढूंढने पर सामने आया ये खौफनाक सच


इसके बाद एर्दोआन का ध्यान उस बच्चे पर जाता है जो कटे हुए फीते को एक ओर से पकड़ के खड़ा था. यह देखकर एर्दोआन बच्चे के सिर पर मजाकिया लहजे में धीरे से मारते हैं. वीडियो 4 सितंबर का बताया जा रहा है. इस मौके पर कई अन्य बच्चे भी वहां मौजूद थे. तुर्की के राष्ट्रपति ने उनसे बातचीत की. 



सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि यह राष्ट्रपति और बच्चे दोनों के लिए वाकई मजेदार लम्हा था.