पृथ्वी के करीब से गुजरेंगे ऐस्टरॉइड, अगले 3 दिन होंगे बेहद खास, NASA की नजर
Advertisement
trendingNow1690751

पृथ्वी के करीब से गुजरेंगे ऐस्टरॉइड, अगले 3 दिन होंगे बेहद खास, NASA की नजर

NASA ऐसे कुछ विशाल ऐस्टरॉइड (क्षुद्रग्रह) पर नजर रखे हुए है, जो 4, 5 और 6 जून को पृथ्वी के करीब से गुजरेंगे.

पृथ्वी के करीब से गुजरेंगे ऐस्टरॉइड, अगले 3 दिन होंगे बेहद खास, NASA की नजर

वाशिंगटन: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ऐसे कुछ विशाल ऐस्टरॉइड (क्षुद्रग्रह) पर नजर रखे हुए है, जो 4, 5 और 6 जून को पृथ्वी के करीब से गुजरेंगे. हालांकि, NASA ने फिलहाल किसी खतरे की आशंका नहीं जताई है. 24 मी से 54 मीटर व्यास वाला ऐस्टरॉइड ‘2020 KN5’ 4 जून को पृथ्वी के पास से गुजरेगा और यह धरती से लगभग 61.9 लाख किमी नजदीक आ सकता है. इसी तरह ‘2020 KA6’ पृथ्वी से 44.7 लाख किमी की दूरी पर 5 जून को गुजरेगा. इसका व्यास 12 मी -28 मी का माना जा रहा है. 

सबसे बड़ा ऐस्टरॉइड जिसका नाम 33163348 (2002 NN4) है, पृथ्वी से 50.9 लाख किमी की दूरी से 6 जून को गुजरेगा. NASA के मुताबिक, इसका डायमीटर 250 मीटर से 570 मीटर के बीच होगा. डेलीस्टार वेबसाइट के अनुसार, नासा ने ऐस्टरॉइड को Aten asteroid के रूप में वर्गीकृत किया है, जो कि सूर्य के चारों ओर मौजूद बेहद विस्तृत कक्षा के बाहर स्पेस रॉक है.

ये भी देखें-

2002NN4 की पृथ्वी से दूरी के बावजूद, NASA स्पेस रॉक को अर्थ-नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट मानता है – वह सभी ऐस्टरॉइड को NEO के रूप में देखता है, यदि वे 1.3 खगोलीय इकाइयों के भीतर पृथ्वी से गुजरते हैं. NEO शब्द का उपयोग नासा द्वारा धूमकेतु और ऐस्टरॉइड का वर्णन करने के लिए किया गया है.

NASA का ‘ऐस्टरॉइड वॉच’ सिस्टम ऐसे क्षुद्रग्रहों और धूमकेतुओं को ट्रैक करता है, जो पृथ्वी के अपेक्षाकृत करीब पहुंचने वाले हैं. यह बताता है कि उनका आकार, गति क्या होगी, वे कब पृथ्वी के करीब से गुजरने वाले हैं और पृथ्वी से उनकी दूरी क्या रहेगी. यदि किसी तेज रफ्तार स्पेस ऑब्जेक्ट के धरती से 46.5 लाख मील से करीब आने की संभावना होती है, तो उसे खतरनाक ऑब्जेक्ट माना जाता है. 

 

 

Trending news