नेपाल में भूकंप के दो ताजा झटके, मृतकों की संख्या पहुंची 8000
Advertisement

नेपाल में भूकंप के दो ताजा झटके, मृतकों की संख्या पहुंची 8000

नेपाल में भूकंप के दो ताजा झटके, मृतकों की संख्या पहुंची 8000

काठमांडू: नेपाल में शुक्रवार को भूकंप के दो ताजा झटके महसूस किए गए, जिसके कारण बीते दिनों के भीषण भूकंप की तबाही से जूझ रहे लोगों में दहशत फैल गई। गत दिनों आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या लगभग 8,000 हो चुकी है।

पच्चीस अप्रैल के भूकंप के बाद नेपाल में लगातार भूकंप के झटके रहे हैं। आज मध्य नेपाल में दो हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप के इन झटकों का केंद्र काठमांडो के पूर्व में स्थित सिंधुपालचौक और दोलखा जिलों में था। नेशनल सिस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, आज तड़के दो बजकर 19 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता चार थी और इसका केंद्र सिंधुपालचौक जिले में था। इसके बाद सुबह छह बजकर 17 मिनट पर एक और भूकंप आया, जिसकी तीव्रता पांच थी। इसका केंद्र दोलखा में था। हालांकि इन झटकों से किसी नुकसान की खबर नहीं है।

पच्चीस अप्रैल के भूकंप के बाद लगभग 150 झटके आ चुके हैं, जिनकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता चार या उससे अधिक रही है।

Trending news