घरवालों के विरोध की वजह से जवानी में नहीं मिल पाए दो प्रेमी, 42 साल बाद हुई दोबारा मुलाकात और कर ली शादी
topStories1hindi1558885

घरवालों के विरोध की वजह से जवानी में नहीं मिल पाए दो प्रेमी, 42 साल बाद हुई दोबारा मुलाकात और कर ली शादी

US News: स्टीफन वाट्स और जीन वाट्स अमेरिका के रहने वाले हैं. दोनों पहली बार 1971 में कॉलेज में मिले. चंद मुलाकातों के बाद दोनों के बीच प्यार का सिलसिल शुरू हो गया हालांकि दोनों की शादी 42 साल बाद हुई. 

घरवालों के विरोध की वजह से जवानी में नहीं मिल पाए दो प्रेमी, 42 साल बाद हुई दोबारा मुलाकात और कर ली शादी

एक प्रेमी जोड़े की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. यूं तो इस कहानी की शुरुआत बिल्कुल आम प्रेम कहानियों की तरह हुई लड़का-लड़की की पहली मुलाकात कॉलेज में हुई और दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ने लगा. लेकिन शादी होने में 42 साल लग गए.


लाइव टीवी

Trending news