आग लगने के दो महीने बाद पेरिस के नोत्रेदम में पहला ‘मास’
Advertisement
trendingNow1540398

आग लगने के दो महीने बाद पेरिस के नोत्रेदम में पहला ‘मास’

‘मास’ का सीधा प्रसारण कैथोलिक टीवी चैनल केटीओ पर किया जाएगा. प्रार्थना स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे कैचल ऑफ वर्जिन में होगी. पूरे चर्च में इस हिस्से को सुरक्षित बताया गया है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

पेरिस: पेरिस स्थित नोत्रेदम कैथेड्रल में आग लगने के दो महीने बाद शनिवार को यहां पहली बार ‘मास’ (प्रार्थना) का आयोजन किया जा रहा है. सुरक्षा कारणों से पेरिस के आर्चबिशप माइकल ऑपेतित की अगुवाई में बेहद छो टे स्तर पर ‘मास’ का आयोजन किया जा रहा है. सभी पादरी अपने पारंपरिक लिबास में रहेंगे लेकिन सामान्य लोगों को सुरक्षित हेलमेट पहनने होंगे.

‘मास’ में करीब 30 लोग होंगे, जिनमें आधे चर्च के पादरी होंगे. ‘मास’ का सीधा प्रसारण कैथोलिक टीवी चैनल केटीओ पर किया जाएगा. प्रार्थना स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे कैचल ऑफ वर्जिन में होगी. पूरे चर्च में इस हिस्से को सुरक्षित बताया गया है.

Trending news

;