इराक : एक सप्ताह में दूसरी बार दहला मोसुल, कार बम हमले में 2 लोगों की मौत
इराकी सेना के मीडिया केंद्र ने एक बयान में बताया कि विस्फोट में एक युवती और एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई. इस हमले में 10 लोग घायल भी हुए हैं.
Trending Photos
)
मोसुल: इराक के मोसुल शहर में एक रेस्त्रां के बाहर कार बम विस्फोट में दो लोगों की शुक्रवार देर रात मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हुए हैं. करीब एक सप्ताह में यह दूसरा विस्फोट है. इराकी सेना के मीडिया केंद्र ने एक बयान में बताया कि विस्फोट में एक युवती और एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई. इस हमले में 10 लोग घायल भी हुए हैं.
मोसुल यूनिवर्सिटी के पास हुआ था बम धमाका
इससे पहले, पिछले सप्ताह भी मोसुल विश्वविद्यालय के निकट एक कार बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 13 अन्य लोग घायल हो गए थे. इराकी बलों ने 2017 मध्य में मोसुल से इस्लामिक स्टेट समूह को खदेड़ दिया था लेकिन यहां अब भी इस प्रकार के हमले जारी हैं.
Input: Bhasha