Plane Crash: हाल ही में हुए दो विमान हादसों के बाद एक और बड़ा हादसा टल गया है. लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विमान आपस में टकराने बच गए. क्योंकि समय रहते सूझबूझ दिखाई गई और भारी नुकसान से बचा लिया.
Trending Photos
दक्षिण कोरिया में हुए खतरनाक विमान हादसे के कुछ ही दिनों बाद, लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए एक हादसे ने लोगों को सदमे में डाल दिया. शुक्रवार दोपहर को डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट के गोंजागा यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल टीम को ले जा रहे विमान से लगभग टकराते-टकराते बच गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय समयानुसार शाम 4:30 बजे जब गोंजागा की चार्टर्ड की लाइम एयर फ्लाइट 563 रनवे पर घूम रही थी, इसी दौरान हवाई ट्रेफिक कंट्रोलर्स ने तेजी से चिल्लाते हुए कहा,'रुको, रुको, रुको'. वायरल हो रहे वडियो में सुना जा सकता है. विमान जो यूसीएलए के खिलाफ टीम के खेल से ठीक पहले वाशिंगटन से उतरा था, को तभी रोकना पड़ गया. हैरान कर देने वाले वायरल वीडियो में डेल्टा फ्लाइट के आसमान में उड़ने से कुछ सेकंड पहले प्राइवेट जेट को अचानक रुकते हुए भी देखा जा सकता है.
Near crash at LAX with plane carrying the Gonzaga University basketball team.
The FAA opened an investigation into the incident.
"Air traffic controllers directed Key Lime Air Flight 563 to hold short of crossing a runway at Los Angeles International Airport because a second… pic.twitter.com/MBGMEcsAtk
— Based (@BorderlineOpen) December 30, 2024
अधिकारियों ने कहा है कि एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर ने गोंजागा विमान को रनवे से थोड़ा आगे निकलने का कहा था. जैसे ही प्राइवेट जेट आगे बढ़ा तो कंट्रोलर ने पायलट को फौरन रुकने का आदेश दिया. ठीक उसी समय जब डेल्टा की उड़ान पास आ रही थी. इस घटना को करीब से देखने वाले एक एविएशन स्पॉटर का कहना है,'विमानों को देखने के अपने सभी वर्षों में मैंने कभी किसी एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर को इस तरह 'स्टॉप, स्टॉप, स्टॉप' चिल्लाते नहीं सुना.'
FAA के प्रवक्ता ने NBC न्यूज़ को बताया,'जब एम्ब्रेयर E135 जेट होल्ड बार को पार करने के लिए आगे बढ़ा तो एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर ने पायलट को रुकने के लिए कहा.' प्रवक्ता ने कहा,'एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर ने की लाइम एयर फ़्लाइट 563 को लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे को पार करने से पहले रुकने के लिए कह दिया क्योंकि उस समय रनवे से दूसरा विमान उड़ान भर रहा था.'
गोंजागा यूनिवर्सिटी ने बाद में पुष्टि की कि विमान एक चार्टर्ड एम्ब्रेयर ERJ-135 था. इस नजदीकी घटना के बावजूद, डेल्टा की उड़ान, जिसमें कोई देरी नहीं हुई, निर्धारित समय पर रवाना हुई.