दक्षिण चीन सागर से गुजरा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने भड़कते हुए कहा- खराब मत कीजिए रिश्ते
topStories1hindi486642

दक्षिण चीन सागर से गुजरा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने भड़कते हुए कहा- खराब मत कीजिए रिश्ते

 यह वाकया ऐसे वक्त हुआ है, जब दोनों देशों के अधिकारी कारोबारी विवाद सुलझाने के लिए आमने-सामने बैठकर बातचीत शुरू करने वाले हैं. 

दक्षिण चीन सागर से गुजरा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने भड़कते हुए कहा- खराब मत कीजिए रिश्ते

बीजिंग: दक्षिण चीन सागर में विवादित द्वीप के पास से अमेरिकी युद्धपोत के गुजरने के बाद चीन ने सोमवार को अमेरिका के समक्ष सख्त राजनयिक विरोध दर्ज कराया. चीन ने कहा है कि अमेरिका को इस तरह के ‘भड़काऊ’ कदम से परहेज करना चाहिए और मौजूदा कारोबारी विवाद पर सफल वार्ता के लिए माहौल बनाने का प्रयास करना चाहिए. अमेरिका का निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत मैककैंपबेल दक्षिण चीन सागर में विवादित पारासेल द्वीप के पास से होकर गुजरा. यह वाकया ऐसे वक्त हुआ है, जब दोनों देशों के अधिकारी कारोबारी विवाद सुलझाने के लिए आमने-सामने बैठकर बातचीत शुरू करने वाले हैं.


लाइव टीवी

Trending news